गन्ने की बिजाई पर कृषि विभाग देगा निशुल्क दवाएं

-----फोटो: 11 --- --गन्ने की फसल की अगेती बिजाई के लिए कृषि विभाग करेगा प्रोत्साहित जागरण संवादद

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 06:28 PM (IST)
गन्ने की बिजाई पर कृषि विभाग देगा निशुल्क दवाएं

-----फोटो: 11 ---

--गन्ने की फसल की अगेती बिजाई के लिए कृषि विभाग करेगा प्रोत्साहित

जागरण संवाददाता, गोहाना:

कृषि विभाग किसानों को गेहू के साथ-साथ गन्ने की बिजाई के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। गन्ने की फसल की अगेती बिजाई करने वाले किसानों को अच्छी पैदावार के लिए निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। विभाग द्वारा इस दिशा में जागरुकता अभियान भी शुरू किया जा चुका है।

गोहाना के सहायक गन्ना विकास अधिकारी डा. बलवान सिंह बुरा ने कहा कि किसान धान व कपास की कटाई के बाद अपने खेत में गन्ने की अगेती किस्मों की बिजाई कर सकते है। किसान गन्ने के साथ-साथ गेहू की फसल की बिजाई करते हुए अतिरिक्त फसल का मुनाफा ले सकते हैं। इस समय जिस गन्ने की बिजाई होगी वह अप्रैल में जाकर फुटाव करेगा और तब तक गेहू की फसल की कटाई हो जाएगी। डा. बुरा ने कहा कि गन्ने की अगेती किस्त की बिजाई के लिए विभाग द्वारा किसानों को दवाएं निशुल्क दी जाएंगी। विभाग द्वारा गन्ने की बिजाई के लिए पीएसबी पाच किलोग्राम, ट्राईकोड्रमा व एजक्टोबैक्टर एक-एक लीटर मुहैया करवाई जा रही है। इन तीनों दवाओं को पचास किलो देशी खाद में शाम के समय मिलाना होता है और सुबह सूर्य उगने से पहले खेत में डालकर जुताई करनी होगी। ये दवाएं जमीन में नाइट्रोजन व फास्फोरस की कमी को दूर करती है और उर्वरा शक्ति को बढ़ाती है। डा. बुरा ने कहा कि इन दवाओं के प्रयोग से यूरिया और डीएपी खाद का भी अच्छी तरह से मिश्रण होता है, जिसका फसल में सीधा फायदा होता है। गन्ना इकाई के तकनीकी सहायक डा. वरुण मेहदीरत्ता ने बताया कि विभाग द्वारा वट्रिसिलयम दवा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस दवा को गन्ने की फसल में सफेद, काले या किसी तरह के भी कीट का प्रयोग होने पर प्रयोग किया जा सकता है। गन्ना विकास अधिकारी डा. रामकुमार देशवाल ने कहा कि किसानों को विभाग की योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर किसानों को दवाएं मिलेंगी।

chat bot
आपका साथी