6 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ गंगा पीएचसी का काम

जिले के पहले महाग्राम गंगा में बन रहे सरकारी अस्पताल का काम शिलान्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 10:19 PM (IST)
6 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ गंगा पीएचसी का काम
6 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ गंगा पीएचसी का काम

संवाद सूत्र, गोरीवाला :

जिले के पहले महाग्राम गंगा में बन रहे सरकारी अस्पताल का काम शिलान्यास के छह साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। निर्माण की तीन बार डेड लाइन बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से इलाका के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही है। इन दिनों निर्माण ठेकेदार द्वारा बिना परमिशन के अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। 2015 में हुड्डा ने किया था शिलान्यास

गांव गंगा में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास वर्ष 2014 में तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डबवाली रैली के दौरान किया था। इसके कुछ ही समय बाद लोकसभा चुनाव और बाद में विधानसभा चुनाव होने के चलते कांग्रेस राज में इसका टेंडर हो जाने पर भी काम शुरू नहीं किया गया था। अक्टूबर 2014 में सरकार बदल जाने पर भाजपा सरकार ने इसके पुराने टेंडर को रोक दिया। जिसके बाद वर्ष 2015-16 में दोबारा टेंडर किया गया और वर्ष 2017 में इसका नए सिरे से निर्माण कार्य करीब साढे 3 करोड़ रुपये से शुरू करवाया गया। अस्पताल का निर्माण कार्य डेढ़ साल में 2018 में पूरा किया जाना था लेकिन समय पर काम नहीं हुआ। अवैध तरीके से बिना निरीक्षण कर रहे खानापूर्ति

गांव गंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण ठेकेदार द्वारा वर्कआर्डर के तय समय के अंदर निर्माण पूरा ना होने के चलते विभाग द्वारा दिसंबर 2018 में दो महीने का समय दिया गया था। जिसके अनुसार 28 फरवरी 2019 को अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होना था , लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हुआ। डेड लाइन के दो माह ओर बीत जाने के बाद भी अब भी ठेकेदार बिना अनुमति के कार्य करवा रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा कोई एक्सटेंशन वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया। पीएचसी में चल रहे निर्माण कार्य का अधिकारी निरीक्षण भी नहीं कर रहा है।

-

ठेकेदार बोले पेमेंट नहीं मिल रही

निर्मल सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी सुपरवाइजर हवा सिंह ने बताया कि बजट के अभाव के कारण काम अधूरा पड़ा है। जो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण में लगी लागत अनुसार प्रशासन द्वारा बिल पास नहीं किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पहला बिल सात लाख व दूसरा बिल 65 लाख का भेजा गया था। अधिकारियों द्वारा बिल मंजूर नहीं किया गया। एसडीओ बोले जेई बदले और वर्क टाइमलाइन की जानकारी नहीं

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ओपी कामरा ने बताया कि अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है जबकि फर्निशिग का काम थोड़ा बहुत रह रहा है। वर्क टाइम पूरा होने की मुझे जानकारी नहीं है। हमारे जेई का भी ट्रांसफर हो चुका है। जिसकी खिड़कियां व दरवाजा लगने के बाद हेंडओवर कर दी जाएगी ।

2013 से खस्ताहाल दो कमरों में चल रही पीएचसी

महाग्राम गंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2013 में मंजूर किया गया और अस्पताल का भवन न होने से दो कमरों के सब सेंटर में ही इसका संचालन किया जा रहा है। जहां डॉक्टर और स्टाफ स्थान के अभाव का बहाना बनाकर अस्पताल में आमजन को उपचार की सेवाएं उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी