हनुमानगढ़ में भी सक्रिय रहे ठग गिरोह के बदमाश, सिरसा आते ही धरे गए

जागरण संवाददाता सिरसा पंजाब के मानसा जिला के गांव अलीशेर कलां निवासी जुगराज व उसके भाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 09:37 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 09:37 AM (IST)
हनुमानगढ़ में भी सक्रिय रहे ठग गिरोह के बदमाश, सिरसा आते ही धरे गए
हनुमानगढ़ में भी सक्रिय रहे ठग गिरोह के बदमाश, सिरसा आते ही धरे गए

जागरण संवाददाता, सिरसा : पंजाब के मानसा जिला के गांव अलीशेर कलां निवासी जुगराज व उसके भाई से दो लाख 40 हजार रुपये की राशि नोट दोगुने करने के नाम पर हड़पने के मामले में गिरफ्तार चारों सदस्यों को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस ने 20 हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली है। बता दें कि 25 मार्च को सदर थाना में दर्ज केस में सीआइए सिरसा पुलिस ने पंजाब के बरनाला जिला के गांव पाखो कलां निवासी जगदेव उर्फ जग्गा व जीवन सिंह, सिरसा के एमसी कालोनी निवासी भूरा व भारत नगर निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह लंबे समय से राजस्थान के हनुमानगढ़ में सक्रिय रहा और वहां भी नोट दोगुना करने के नाम पर भोले-भाले लोगों को शिकार बना चुका है। मौके पर ही नोट दोगुने करने के लिए शहर के बाहर सुनसान जगह पर बुलाते हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति उनके सामने ही नोट गिनने लगता है जबकि इसी दौरान पुलिस की वर्दी में कुछ और लोग आते हैं। पहले आए हुए गिरोह के सदस्य रेड पड़ गई का हल्ला कर मौके से भाग जाते हैं और बाद में राशि ठग कर पूरा गिरोह निकल जाता है।

सिरसा मामले में भी इसी तरह से पीड़ित को लूटा गया। पीड़ित अपने भाई के साथ सिरसा आया तो नोट गिनने के दौरान रेड पड़ने के बहाने से सब फरार हो गए लेकिन पीड़ित सदर थाना में शिकायत देने पहुंच गया।

एक आरोपित के खिलाफ पहले भी केस दर्ज

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार किए गए भूरा के खिलाफ पहले भी केस दर्ज है। उसके विरुद्ध डिग क्षेत्र में नोट दोगुना करने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज हुआ था। वहां भी पुलिस की वर्दी में नोट दोगुने करने के नाम पर लोगों को बुलाकर ठगी करने की जानकारी पुलिस के पास पहुंची थी। इसके अलावा उसके खिलाफ कीर्तिनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है।

पुलिस की वर्दी पहनने वालों को ढूंढने में जुटी पुलिस

सदर थाना में दर्ज हुए इस केस की जांच सीआइए पुलिस के पास है। सीआइए उन लोगों की तलाश कर रहा है जो ठगी के दौरान पुलिस की वर्दी पहनकर मौके पर पहुंचे थे। हालांकि पुलिस को इन लोगों की पहचान हो गई है। फिलहाल वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपितों के पास पुलिस की वर्दी कहां से आई यह भी एक बड़ा सवाल है। अभी भी पुलिस ठगी गई राशि व वारदात में प्रयुक्त गाड़ियां बरामद नहीं कर पाई है।

-------

इस मामले की जांच कर रहे हैं। गिरोह के कई सदस्यों के खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं। उसकी जानकारी दूसरे जिलों के थानों से मांगी जा रही है। भूरा के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, प्रभारी सीआइए, सिरसा ।

chat bot
आपका साथी