दिन में एक घंटा ही दिखे सूर्यदेव, सुबह और शाम को छाई घनी धुंध

मौसम में बदलाव के साथ ही फिर से कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 11:07 PM (IST)
दिन में एक घंटा ही दिखे सूर्यदेव, सुबह और शाम को छाई घनी धुंध
दिन में एक घंटा ही दिखे सूर्यदेव, सुबह और शाम को छाई घनी धुंध

जागरण संवाददाता, सिरसा : मौसम में बदलाव के साथ ही फिर से कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। एक सप्ताह से लगातार धुंध अपना कहर ढहाते हुए नजर आ रही है। धुंध के कारण दृश्यता 10 मीटर से भी कम होने के कारण वाहनों के पहिए धीमी गति से चलते हुए नजर आ रहे है।

रविवार का दिन बेहद ही ठंडा और धुंध से भरा रहा। दिनभर धुंध ने वाहन चालकों को काफी परेशान किया। वाहन चालक भी वाहनों की लाइट और इंडीकेटर जलाकर सड़कों से गुजरते हुए नजर आए। सुबह से दोपहर तक घनी धुंध छाई रही और शाम 4 बजे के बाद खिली धूप ने लोगों को कुछ राहत दी लेकिन धूप का समय बेहद कम होने के कारण फिर से ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी। शाम पांच बजे के बाद फिर से मौसम ठंडा होना शुरू हो गया। रविवार होने के कारण बाजारों में भी पहले के मुकाबले कम भीड़ देखने को मिली। अलाव का ले रहे सहारा

ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म पेय पदार्थ का सेवन करते हुए नजर आए। दिनभर फास्ट फूड, चाय, काफी और सूप की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हुए भी नजर आ रहे है। दिनभर न्यूनतम तापमान 6.2 और अधिकतम तापमान 16.0 दर्ज किया गया । यह रहा सप्ताह भर का तापमान

तिथि अधिकतम न्यूनतम

19 जनवरी 16.0 6.2

18 जनवरी 14 3

17 जनवरी 15 5

16 जनवरी 13 3

15 जनवरी 17 5

14 जनवरी 15 10

13 जनवरी 18 5

chat bot
आपका साथी