क्लास रूम गेट पर लात मारकर भागा छात्र, अध्यापक ने पीछा कर पकड़ा, किया सस्पेंड

नेशनल कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र कालेज में क्ला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:52 PM (IST)
क्लास रूम गेट पर लात मारकर भागा छात्र, अध्यापक ने पीछा कर पकड़ा, किया सस्पेंड
क्लास रूम गेट पर लात मारकर भागा छात्र, अध्यापक ने पीछा कर पकड़ा, किया सस्पेंड

जागरण संवाददाता, सिरसा :

नेशनल कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र कालेज में क्लास रूम गेट पर लात मारकर भाग गया और कालेज प्राध्यापक भी उसके पीछे दौड़ पड़े। छात्र प्राध्यापक से बचने के लिए ऑटो में सवार हो गया। प्राध्यापक भी ऑटो में सवार होकर उसके पीछे पहुंचे और उसे पकड़ लिया। छात्र का आइकार्ड जांचने के बाद उसको आगामी आदेशों तक सस्पेंड कर दिया।

नेशनल कालेज में दो छात्रों को शरारत करनी महंगी पड़ गई। छात्र ने कालेज में लग रही क्लास रूम के दरवाजे पर जोर से लात मारी। प्राध्यापक ने छात्रों को रोकने की कोशिश की लेकिन एक छात्र बस स्टैंड की और भागा तो दूसरा ऑटो में सवार हो गया। प्राध्यापक ने जैसे तैसे कर एक छात्र को पकड़ लिया और उसका आइकार्ड लेकर कालेज पहुंचा। वहीं शिक्षक ने पूरी घटना की जानकारी प्राचार्य को दी। प्राचार्य ने भी मामले की जांच की और कालेज के सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज को खंगाला तो एक युवक गेट पर लात मारता हुआ पाया गया तो दूसरा उसकी सहायता करते हुए दिखाई दिया। इसके बाद छात्र को आगामी आदेशों तक सस्पेंड कर दिया और दूसरे छात्र के परिजनों को कालेज में बुलाकर चेतावनी दी गई। नोटिस बोर्ड पर चस्पाया सस्पेंड नोटिस

दरवाजे पर लात मारने के मामले में एक छात्र को सस्पेंड किया गया है। सहयोग करने वाले छात्र को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया है और सस्पेंड किए छात्र के माता पिता को कालेज में बुलाने के आदेश दिए गए है।

रामकुमार, प्राचार्य, नेशनल कालेज

chat bot
आपका साथी