ऑनलाइन परीक्षा में दूसरों की भी मदद लेते नजर आए, 7 पर यूएमसी

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:07 AM (IST)
ऑनलाइन परीक्षा में दूसरों की भी मदद लेते नजर आए, 7 पर यूएमसी
ऑनलाइन परीक्षा में दूसरों की भी मदद लेते नजर आए, 7 पर यूएमसी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान दूसरों की भी मदद लेने के साथ बार बार लॉग आउट होते रहे। जिस पर विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा ने 7 परीक्षार्थियों पर यूएमसी बनाई गई। परीक्षा के दौरान सुबह के सत्र में 4 परीक्षार्थी व दोपहर के सत्र में 3 परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले। ऑनलाइन परीक्षा में नकल को रोकने के लिए नोडल अधिकारियों ने मॉनिटरिग करते रहे।

विश्वविद्यालय की सुबह के सत्र में 9:30 बजे से 12:30 बजे तक परीक्षा हुई। सुबह के सत्र में एमए अंग्रेजी, एमए इतिहास व एमए पंजाबी विषय की चौथे सेमेस्टर व एमएससी की दसवें सेमेस्टर की परीक्षा थी। जिसमें 60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान 4 परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले। वहीं दोपहर के सत्र में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक बीकॉम, बीबीए व बीए सामान्य विषय की परीक्षा थी। जिसके तहत 27 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 3 परीक्षार्थी नकल करते हुए मिले।

--- दूसरों की मदद लेने पर भेजा एसएमएस

परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा में भी नकल करने के अनेक तरीके अपना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देते समय वीडियो में दूसरों से भी मदद लेते हुए भी नजर आए। इसी के साथ पास पुस्तक रखी पुस्तक में भी देखकर उत्तरपुस्तिका में उत्तर लिख रहे थे। इसी के साथ बार बार लॉग आउट होने के साथ लैपटॉप के कैमरे बंद कर रहे थे। नकल करने वाले परीक्षार्थियों को तुरंत एसएमएस भेजा गया। जिसमें कहा गया कि अपने चारों तरफ कैमरों को घुमाएं। परीक्षार्थियों ने ऐसा नहीं किया। जिस पर दूसरा एसएमसए भेजकर यूएमसी केस बनाने के लिए लिखा गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी। इस पर विश्वविद्यालय ने रेगुलर व रि-अपीयर की परीक्षा को लेकर 8 सितंबर तक छात्रों ने परीक्षा को लेकर ऑनलाइन मोड का चयन किया। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा को लेकर रेगुलर व रि-अपीयर की परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर डेटशीट अपलोड की गई।

----

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान दूसरों से भी मदद लेते हुए कई परीक्षार्थी नजर आए। जो परीक्षार्थी नकल करता है। उसके बारे में पता चल जाता है। इस पर परीक्षार्थी के पास एसएमएस भेजा जाता है। जिसमें परीक्षार्थी 60 डिग्री एंगल पर कैमरा घुमाने के लिए कहा जाता है। ऐसा नहीं करने पर दूसरा एसएमएस भेजकर यूएमसी बनाने की सूचना दी जाती है।

प्रो. सुरेंद्र कुडू, उप परीक्षा नियंत्रक, परीक्षा शाखा

---

ऑनलाइन परीक्षा में किसी भी छात्र को नकल नहीं करने दी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों पर नोडल अधिकारी कड़ी नजर रखे हुए हैं। जो भी परीक्षार्थी ऐसा करेगा। उसकी यूएमसी बनाई जाएगी।

प्रो. सुलतान सिंह, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू, सिरसा

chat bot
आपका साथी