हनीप्रीत और राम रहीम के बेटे जसमीत में तकरार का कारण थी किंगजी फैक्ट्री

डेरा प्रमुख के बेटे जसमीत की देखरेख में किंगजी फैक्ट्री चलती थी। लेकिन हनीप्रीत के प्रभाव के कारण इसके प्रोडेक्ट्स के नाम बदल दिए गए थे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 09:46 AM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 09:46 AM (IST)
हनीप्रीत और राम रहीम के बेटे जसमीत में तकरार का कारण थी किंगजी फैक्ट्री
हनीप्रीत और राम रहीम के बेटे जसमीत में तकरार का कारण थी किंगजी फैक्ट्री

जेएनएन, सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के बेटे जसमीत व हनीप्रीत के बीच तकरार की वजह किंगजी फैक्ट्री रही। इस फैक्ट्री में जसमीत की दखलंदाजी थी और किंगजी के प्रोडेक्ट्स को 2015 में हनीप्रीत ने अपने रुतबे का प्रयोग कर एमएसजी फूड में बदलवा दिया और एमएसजी ने बड़े स्तर पर अलग-अलग प्रोडक्ट लांच किए।

डेरा सच्चा सौदा की ओर से 1999 में किंगजी नाम से फैक्ट्री शुरू की गई। इस फैक्ट्री के बैनर तले घरेलू प्रयोग में होने वाले उत्पाद तैयार होने लगे। इस फैक्ट्री से किसी वक्त विश्वास गुप्ता भी जुड़े रहे लेकिन हनीप्रीत से तलाक के बाद वे यहां से अलग हो गए। किंगजी फैक्ट्री में बिस्कुट, भुजिया, टाफियां बनाई गई और 2005 में फादर बिस्कुट, आचार, आटा, शरबत, जैम, भुजिया बनने लगी। इस फैक्ट्री का सामान डेरा अनुयायी बड़े स्तर पर खरीदते रहे हैं।

एमएसजी के बाद बंद कर दिया गया कारखाना

डेरे के जानकारों के अनुसार 2015 में एमएसजी की लांङ्क्षचग के कुछ समय बाद तक किंगजी फैक्ट्री के उत्पाद बाजार में रहे। मगर बाद में इन सब प्रोडक्ट का नाम बदल दिया गया और इन्हें एमएसजी के बैनर तले शुरू किया गया। इसके बाद हनीप्रीत और जसमीत के संबंध में और अधिक दरार आ गई। आपसी संबंधों में तकरार का मामला कभी सार्वजनिक नहीं हुआ और डेरे से जुड़े प्रमुख लोग इन्हें अब भी अफवाह करार देते हैं। मगर अंदरुनी सूत्र कहते हैं कि जसमीत और हनीप्रीत के बीच संबंध तकरार भरे ही रहे।

यह भी पढ़ेंः डेरे पर कसेगा आयकर विभाग का शिकंजा, कोर्ट ने दिए दस्तावेज सौंपने के आदेश

chat bot
आपका साथी