पंजाब का मोस्टवांटेड सीरा सिरसा में एनकाउंटर में ढेर

सिरसा शुक्रवार देर रात अपने दो साथियों के साथ व्यापारी से फॉरच्यूनर गाड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 11:17 PM (IST)
पंजाब का मोस्टवांटेड सीरा सिरसा में एनकाउंटर में ढेर
पंजाब का मोस्टवांटेड सीरा सिरसा में एनकाउंटर में ढेर

जागरण संवाददाता, सिरसा : शुक्रवार देर रात अपने दो साथियों के साथ व्यापारी से फॉरच्यूनर गाड़ी छीनकर भाग रहा पंजाब का मोस्टवांटेड बदमाश जगसीर उर्फ सीरा सिरसा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने काबू कर लिया जबकि तीसरा फरार होने में कामयाब रहा। सीरा पंजाब के मोगा जिला के गांव भेखां का रहने वाला था। पकड़ा गया बदमाश हनुमानगढ़ के ढाणी संगरिया का रहने वाला संदेश उर्फ शैंडी है। मौके से फरार हुए तीसरे बदमाश की पहचान मोगा के नथेवाल गांव निवासी लखविदर उर्फ लक्खा के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीर चंद चावला के पुत्र कर्ण चावला अपने दोस्त सरताज के साथ रात 11 बजे के बाद अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी से बी ब्लाक से घर जा रहे थे। जब वे रेस्ट हाउस के समीप पहुंचे तो पीछे से एक सफेद रंग की गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी से दो युवक उतरे और उन्होंने पिस्तौल के बल पर फॉरच्यूनर छीनी और फरार हो गए। जिस गाड़ी से आरोपित युवकों ने टक्कर मारी थी, उसे एक अन्य युवक चला रहा था जो उन्हीं के साथ भाग निकला।

कर्ण ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद नाकेबंदी कर पुलिस की गाड़ियां बदमाशों के पीछे लग गईं। ओढां क्षेत्र में बदमाशों ने जब नाकेबंदी देखी तो अपनी गाड़ी गांव की ओर मोड़ दी। इस दौरान गाड़ी दीवार में जा लगी। पुलिस ने गाड़ी सवार बदमाश संदेश को पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैग्जीन बरामद कर ली।

इस दौरान छीनी गई फॉरच्यूनर को लेकर दो बदमाश सिरसा से संगरिया की ओर भागे। उस रास्ते में चौटाला गांव में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। नाके को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए। इस पर बदमाशों की कार का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क से नीचे पेड़ से जा टकराई। इस बीच एक बदमाश पुलिस पर फायरिग करता हुआ भाग निकला। जब पुलिस गाड़ी के पास पहुंची तो उसमें ड्राइवर सीट पर एक बदमाश लहूलुहान पड़ा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। सीरा पर हत्या आदि समेत 33 केस दर्ज

सिरसा के पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जगसीर उर्फ सीरा पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में 33 केस दर्ज है। वह पंजाब का मोस्टवांटेड है। सीरा की मौत उपचार के दौरान अग्रोहा मेडिकल कालेज में मौत हुई है। मौके से पुलिस को एक पिस्तौल व 26 कारतूस मिले हैं। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ जारी है। उन्होंने दावा किया कि तीसरे बदमाश को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी