22 केंद्रों पर धान और पांच केंद्रों पर बाजरे की अक्टूबर माह से होगी खरीद

खरीफ फसल तैयार होने के बाद अब खरीद एजेंसियों की ओर से तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:00 AM (IST)
22 केंद्रों पर धान और पांच केंद्रों पर बाजरे की अक्टूबर माह से होगी खरीद
22 केंद्रों पर धान और पांच केंद्रों पर बाजरे की अक्टूबर माह से होगी खरीद

जागरण संवाददाता, सिरसा : खरीफ फसल तैयार होने के बाद अब खरीद एजेंसियों की ओर से तैयारी कर ली गई है। सरकार की ओर से एक अक्टूबर माह में धान और बाजरे की फसल की खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से धान खरीद के लिए जिलेभर में 22 और बाजरे के लिए 5 खरीद केंद्र बनाए गए है। वहीं खरीद एजेंसियों को भी इसके संबंधित पत्र जारी कर दिए गए है। जिलेभर में धान की 75 हजार हेक्टेयर और बाजरे की 8 हजार हेक्टेयर में बिजाई है। अभी धान की कम समय में पकने वाली किस्म ही तैयार हो पाई है। जबकि कई किस्मों के तैयार होने को 15 से 20 दिन का समय लग सकता है। वहीं सरकारी की ओर से बाजरे का समर्थन मूल्य 2150 रुपये प्रति क्विटल तय किया गया है जबकि धान की परमल किस्म का 1868 रुपये प्रति क्विटल तय किया गया है। --------- 22 केंद्रों पर होगी धान की खरीद जिले में 22 खरीद केंद्रों पर धान की खरीद की जाएगी जो बणी, भावदीन, डबवाली, डिग, डिग मंडी, ऐलनाबाद, जीवननगर, कालांवाली, कुताबढ़, लोहगढ़, मलेका, रानियां, रोड़ी, सिरसा, सुचान कोटली, सुरतियां, थिराज, अबूबशहर, मोजगढ़, देसूजोधा और दड़बी में खरीद की जाएगी। वहीं बाजरे के लिए सिरसा, नाथूसरी चौपटा, रोड़ी और ऐलनाबाद में खरीद केंद्र बनाया गया है। ------ किसान सूखा अनाज लेकर पहुंचे मंडी खरीफ सीजन की फसल तैयार हो चुकी है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। किसान फसल को सुखाने के बाद ही मंडी में लेकर पहुंचे। बाजरे और धान के लिए केंद्र पूरी तरह से तैयार है।

- विकास सेतिया, सचिव, मार्केट कमेटी सिरसा।

chat bot
आपका साथी