कार्य पूर्ण होने पर विभाग ने भेजी यूसी रिपोर्ट, डीसी ने दे दिए जांच के आदेश

गांवों को स्वच्छ बनाने तथा गोबर से गैस प्राप्त करने के मामले में उपा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:12 AM (IST)
कार्य पूर्ण होने पर विभाग ने भेजी यूसी रिपोर्ट, डीसी ने दे दिए जांच के आदेश
कार्य पूर्ण होने पर विभाग ने भेजी यूसी रिपोर्ट, डीसी ने दे दिए जांच के आदेश

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांवों को स्वच्छ बनाने तथा गोबर से गैस प्राप्त करने के मामले में उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वर्ष 2018-19 में 39 पंचायतों को दस-दस लाख रुपये की राशि दी गई थी। इस राशि का उपयोग सोखता गड्ढे बनाने, गोबर गैस प्लांट या इससे जुड़े अन्य कार्य में खर्च करने का प्रावधान है। पंचायतों की ओर से कार्य पूर्ण होने संबंधी रिपोर्ट विभाग को भेजने के लिए उपायुक्त के पास भेजी गई थी और उपायुक्त ने इसी रिपोर्ट पर अब जांच बैठा दी है। सॉलिड मैनेजमेंट के तहत दी गई थी प्रोत्साहन राशि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा पंचायतों को दस-दस लाख रुपये की राशि गांवों में स्वच्छता मिशन के तहत प्रोत्साहन स्वरूप दी गई थी। इस राशि से छोटे स्तर के गोबर गैस प्लांट, सोखता गड्ढे या स्वच्छता से जुड़े अन्य कार्य पर खर्च करने का प्रावधान रखा गया। पंचायतों ने बजट खर्च कर इसकी जानकारी विभाग को भेज दी। विभाग ने भी कार्य उपरांत यूसी रिपोर्ट मांगी जो पंचायतों के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय पहुंची। उपायुक्त के माध्यम से यह रिपोर्ट संबंधित मंत्रालय को जानी है। कई स्थानों पर लगाए गए गोबर गैस प्लांट

इस राशि से पंचायतों ने कई स्थानों गोबर गैस प्लांट लगाए। कुछ पंचायतों ने गोबर गैस प्लांट और सोखता गड्ढे दोनों बनाए लेकिन शिकायतें ये भी हैं कई पंचायतों में कार्य नहीं हुआ और वैसे ही इसकी रिपोर्ट भेज दी गई। कुछ पंचायतों में नाममात्र काम हुआ है इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश हुए। चार सदस्ीय कमेटी करेगी जांच

उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी है। इस कमेटी में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, बीडीपीओ, पंचायतीराज विभाग के एसडीओ को शामिल किया गया है तथा साथ ही कृषि अभियंता को भी कमेटियों में शामिल किया गया है। इन खंडों में भेजी गई राशि

खंड गांव

रानियां ओटू, दारेवाला, जोधपुरिया, कुस्सर, धनूर

चौपटा शक्करमंदोरी, जोगेवाला, रूपाणा, शाहपुरिया, गंजा रूपाणा, मोचीवाली

सिरसा भावदीन, हांडीखेड़ा, झोरड़नाली, खैरेकां, बाजेकां, सुचान

ओढां असीर, नौरंग, जगमालवाली, गदराना, लकडांवाली, देसूमलकाना, रोहिडांवाली

बड़ागुढ़ा बड़ागुढ़ा, झोरड़रोही, पंजुआना, रघुआना, रोहण, साहुवाला प्रथम,

ऐलनाबाद दमदमा, हारनी खुर्द, धर्मपुरा, जीवन नगर, प्रतापनगर

डबवाली गंगा, मुनांवाली, गिदड़खेड़ा, रामगढ़ ::::जिन पंचायतों को राशि दी गई थी उस राशि से कहीं सोखता गड्ढे तो कहीं गोबर गैस प्लांट बनाए गए हैं। सभी अच्छी हालात में हैं और काम कर रहे हैं।

सुखविद्र सिंह

समन्वयक, स्वच्छता मिशन

chat bot
आपका साथी