शहीदी दिवस पर होगा इंटरनेशनल कबड्डी कप, भाग लेंगी आठ टीमें

सिरसा में शहीद भगत सिंह सोशल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 23 मार्च को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 05:10 PM (IST)
शहीदी दिवस पर होगा इंटरनेशनल कबड्डी कप, भाग लेंगी आठ टीमें
शहीदी दिवस पर होगा इंटरनेशनल कबड्डी कप, भाग लेंगी आठ टीमें

जागरण संवाददाता, सिरसा :

सिरसा में शहीद भगत सिंह सोशल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 23 मार्च को शहीदी दिवस पर भगत सिंह खेल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ एसपीएस इंटरनेशनल कबड्डी कप का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 8 क्लब की टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ संत उमेशनाथ करेंगे, जबकि समापन मौके पर गोपाल कांडा खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक ऑर्गेनाइजेशन से दारा सिंह गिल व कंबोज फाउंडेशन इंडिया के चेयरमैन आत्मजीत सिंह ने बताया कि 23 मार्च की सुबह सर्वप्रथम स्टेडियम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद एसपीएस इंटरनेशनल कबड्डी कप का आयोजन किया जाएगा। कबड्डी कप में देशभर के विभिन्न राज्यों के 8 क्लबों के खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेता टीम को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। इसके साथ-साथ बेस्ट रेडर व मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ियों को भी नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर दिलबाग सिकंदरपुर, रणधीर सिंह धीरा, देवेंद्र सिंह टक्कर, सर्वप्रीत सिंह सैवी, मनिद्र सिंह, बलजीत सिंह, रामजी, बूटा सिंह मल्लेवाला, गुरजीत सिंह मम्मू, सुरेंद्र योगी, ललित सोनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी