राजकीय नेशनल कॉलेज में 296 छात्रों के काटे गये नाम

जागरण संवाददाता, सिरसा : छात्र संघ चुनाव को लेकर सिरसा के कालेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 11:51 PM (IST)
राजकीय नेशनल कॉलेज में 296 छात्रों के काटे गये नाम
राजकीय नेशनल कॉलेज में 296 छात्रों के काटे गये नाम

जागरण संवाददाता, सिरसा : छात्र संघ चुनाव को लेकर सिरसा के कालेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों में उत्साह है वहीं कालेज प्रशासन कालेज में दाखिला लेकर कक्षाएं ने लगाने वाले विद्यार्थियों के नाम काट रहा है।

राजकीय नेशनल कालेज में दाखिला लेकर कॉलेज नहीं आने वाले छात्रों के नाम काटे गये हैं। कॉलेज से नाम कटने वाले छात्र चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे। कालेज से 296 छात्रों के नाम काटे गये हैं। जिनमें 115 छात्र जुर्माना फीस भर नाम लिखाकर वोट डाल सकते हैं। कालेज प्रशासन ने कालेज में नहीं आने वाले छात्रों के नाम काट दिए हैं। कालेज से नाम कटने वाले छात्रों की उच्चतर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर लिस्ट डाली गई है। कालेज से नाम कटने वाले छात्रों को वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। कालेज में 5145 छात्रों ने दाखिला लिया हुआ है। कक्षा स्थाई तौर पर नाम कटने वाले छात्रों की संख्या

बीए प्रथम 65

बीए द्वितीय 19

बीए फाइनल 8

बीकॉम प्रथम 11

बीकॉम द्वितीय 1

बीकॉम फाइनल 3

बीएससी नॉन मेडिकल 24

बीएससी द्वितीय 6

बीएससी फाइनल 3

बीएससी मेडिकल 20

बीएससी कंप्यूटर 8

एमए अंग्रेजी 10

एमए ¨हदी 2

एमए मनोविज्ञान 6

एमए अर्थशास्त्र 2

एमए राजनीतिक शास्त्र 2 कॉलेज में नहीं आने वाले 276 छात्रों के नाम काटे गये हैं। जिन छात्रों के नाम काटे गये हैं। उनकी लिस्ट उच्चतर शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी डाल दी है।

कृष्ण गोपाल, इंचार्ज, एडमिशन कमेटी, राजकीय नेशनल कॉलेज सिरसा सीडीएलयू और कॉलेजों में सुरक्षा की गई कड़ी

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, राजकीय नेशनल कॉलेज व राजकीय महिला कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी है। विश्वविद्यालय में बेरिकेड्स लगाए गये हैं। विश्वविद्यालय में आने वाले वाहनों की जांच करने के बाद अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय में कचहरी गेट व डबवाली गेट पर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गये हैं। वहीं पुलिस कर्मचारी बार बार गश्त कर रहे हैं।

छात्रों ने चलाया जनसंपर्क अभियान

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन पूरी तरह से सक्रिय होने लगे हैं। विश्वविद्यालय व कॉलेज में दिनभर चुनाव को लेकर छात्र जनसंपर्क करते हुए नजर आए। वहीं वोट अपने पक्ष में करवाने के लिए छात्र संगठन बैठक करते हुए नजर आए। विश्वविद्यालय में जगह जगह दीवारों पर स्टीकर लगने शुरू हो गये हैं। जबकि नियम अनुसार छात्र ऐसा नहीं कर सकते हैं। छात्रों के बीच हुआ झगड़ा

विश्वविद्यालय गेट पर आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के छात्रों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। छात्रों के बीच हुए झगड़े कि सूचना पाकर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। विश्वविद्यालय के समीप सुबह करीब 9 बजे एक गुट के छात्र पहुंचे हुए थे। इसी दौरान दूसरे गुट के छात्र भी मौके पर आ गये। इसके बाद दोनों पक्ष के छात्रों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी