डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत, पिता ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

जागरण संवाददाता सिरसा नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। इस मामल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 01:15 AM (IST)
डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत, पिता ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
डिलीवरी के दौरान शिशु की मौत, पिता ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

जागरण संवाददाता, सिरसा : नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई। इस मामले में गांव कालुआना निवासी बच्चे के पिता ने अस्पताल के स्टाफ सदस्यों पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कालुआना निवासी विनोद कुमार ने बताया कि 13 अगस्त की रात्रि को उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। सुबह स्टाफ सदस्यों ने उसकी पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसमें बच्चे की गर्दन में ओल नाल लिपटी दिखाई गई। 15 अगस्त की रात्रि को उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई। विनोद ने आरोप लगाया कि इस दौरान स्टाफ की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई। हालांकि उसने कई बार डॉक्टर व स्टाफ सदस्यों से पत्नी की हालत के बारे में पूछा, लेकिन हर बार स्थिति ठीक होने की बात कहकर स्टाफ सदस्य उसे टरकाते रहे। बच्चे की मौत के बाद स्टाफ सदस्य कोई संतुष्टिजनक जवाब देने को तैयार नहीं हैं।

वहीं इस मामले में डिप्टी सीएमओ डा. वीरेश भूषण ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए उन्होंने डिप्टी एमएस डा. मनीष को नियुक्त किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी