आयकर अधिकारियों ने क्रिकेट मैच में अधिवक्ताओं को 20 रनों से हराया

आयकर विभाग सिरसा एवं आयकर बार एसोसिएशन सिरसा के बीच एक क्रिके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:20 PM (IST)
आयकर अधिकारियों ने क्रिकेट मैच में अधिवक्ताओं को 20 रनों से हराया
आयकर अधिकारियों ने क्रिकेट मैच में अधिवक्ताओं को 20 रनों से हराया

जागरण संवाददाता, सिरसा: आयकर विभाग सिरसा एवं आयकर बार एसोसिएशन सिरसा के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन जेसीडी विद्यापीठ में हुआ, जिसमें आयकर विभाग की टीम ने 20 रनों से यह मैच जीता। आयकर विभाग की टीम का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त हेमंत गुप्ता ने किया जबकि खिलाड़ियों के रूप में उप-आयकर आयुक्त राजेश कुमार एवं विभाग की ओर से रविन्द्र, मुकेश, प्रदीप, पंकज, आशीष, हितेश, सन्नी मित्तल व क्रांति खेल रहे थे। आयकर अधिकारियों ने पहले खेलते हुए 18.2 ओवर में 147 रन बनाकर आयकर बार को जीतने के लिए 148 रन बनाने का लक्ष्य दिया। बाद में आयकार बार एसोसिएशन की टीम संघर्ष पूर्ण पारी खेलते हुए 20 ओवरों में 127 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार आयकर विभाग की टीम ने यह मैच जीत लिया।

आयकर बार के सचिव संजीव जैन एडवोकेट ने बताया कि पूर्व में भी आयकर विभाग एवं आयकर बार के बीच मैच का आयोजन एमडीके स्कूल में करवाया गया था, जिसमें आयकर बार की टीम विजेता रही थी। आयकर बार की तरफ से खेलने वालों में कप्तान प्रवीण डूडी, गोबिन्द गुप्ता, गोपाल बांसल, मोहित गुम्बर, अतुल जैन, रितुन साहूवाला, संजय तनेजा, रमेश जैसवाल, मनमोहन, साहिल बांसल व ईशु बांसल शामिल थे। इस अवसर पर आयकर अधिकारी धर्मपाल चौधरी, अशोक गुप्ता, नरेन्द्र बांसल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी