डबवाली में हर 30वां मरीज हेपेटाइटिस-सी तो एचआइवी पीड़ित मिल रहा हर 42वां मरीज

डीडी गोयल डबवाली सिरसा जिला में नशे का इंजेक्शन युवाओं को एचआइवी तथा हेपेटाइटिस सी का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 01:31 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2022 01:31 AM (IST)
डबवाली में हर 30वां मरीज हेपेटाइटिस-सी तो एचआइवी पीड़ित मिल रहा हर 42वां मरीज
डबवाली में हर 30वां मरीज हेपेटाइटिस-सी तो एचआइवी पीड़ित मिल रहा हर 42वां मरीज

डीडी गोयल, डबवाली

सिरसा जिला में नशे का इंजेक्शन युवाओं को एचआइवी तथा हेपेटाइटिस सी का मरीज बना रहा है। उपमंडल नागरिक अस्पताल में स्थित लैब ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। इन मरीजों में अधिकतर वे हैं, जिनको पुलिस ने नशा छुड़वाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जब उनकी जांच की गई तो रिपोर्ट से भयानक तस्वीर उभरकर सामने आई है। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मरीजों की हिस्ट्री बनाई गई है। तथ्य सामने आए हैं कि 18 से 25-30 वर्ष के युवक नशा करने के लिए एक ही सीरिज का प्रयोग करते हैं। इस वजह से वे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। उपमंडल नागरिक अस्पताल डबवाली के एसएमओ डा. बालेश बांसल ने बताया कि अस्पताल में नशा प्रभावित युवक भर्ती हो रहे हैं। नशे के लिए एक ही सीरिज का प्रयोग करने से हेपेटाइटिस बी तथा सी कामन हो जाता है। वहीं जिसे टीबी होती थी, उसकी एचआइवी जांच की जाती थी। लेकिन पाजीटिव रेट बहुत कम होता था। नशा करने वाले युवा एचआइवी संक्रमित मिल रहे हैं। डेटा आ रहा है। जिसे एनालाइज किया जाएगा। उसके बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

मेरा गांव, मेरी शान अभियान के तहत डबवाली इलाके में टीम कार्यरत है। नशा प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर यह टीम लोगों को जागरूक करती है। ऐसे युवाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है, जो नशा छोड़ना चाहते हैं। एचआइवी तथा हेपेटाइटिस बी तथा सी के मरीज सामने आना बहुत गंभीर मामला है। सीएमओ तथा ड्रग कंट्रोलर को चाहिए कि वे पंजाब-राजस्थान सीमा पर स्थित गांवों के मेडिकल की लगातार जांच करवाते रहें। स्वास्थ्य विभाग अगर उक्त गांवों में कैंप लगाना चाहता है तो हम मदद को तैयार हैं। - डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, नोडल अधिकारी, मेरा गांव, मेरी शान अभियान, सिरसा

---- दो माह में हर 30वां मरीज मिला हेपेटाइटिस सी पीड़ित

माह जांच मरीज मार्च 359 12 अप्रैल 297 10 कुल 656 22 (इनपुट : स्वास्थ्य विभाग) तीन माह में हर 42वां मरीज एचआइवी पाजीटिव मिला

माह जांच मरीज मार्च 322 05 अप्रैल 414 09 मई 222 09 कुल 958 23 (इनपुट : स्वास्थ्य विभाग)

chat bot
आपका साथी