फैसले के ²ष्टिगत सिरसा में हाई अलर्ट

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सीबीआइ अदालत द्वारा सुनाए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:46 PM (IST)
फैसले के ²ष्टिगत सिरसा में हाई अलर्ट
फैसले के ²ष्टिगत सिरसा में हाई अलर्ट

जागरण संवाददाता, सिरसा :

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सीबीआइ अदालत द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले को लेकर जिला में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रशासन मामले को पूरी गंभीरता से ले रहा है। साध्वी यौन शोषण मामले में आए फैसले के बाद फैली ¨हसा से सबक लेते हुए किसी तरह की भी कोताही नहीं बरती जा रही। जिला में सुरक्षा के कड़े प्रबंध है तो डेरा में भी किसी तरह के कार्यक्रम के आयोजन की इजाजत नहीं है और ना ही वहां भीड़ एकत्रित होने की इजाजत दी गई है। प्रशासन ने दो दिनों के लिए डेरा के शिक्षण संस्थानों को भी बंद करवा दिया है। डेरा में सन्नाटा, शहर में चर्चाओं का दौर

बुधवार को डेरा की ओर जाने वाले वाहनों की पूरी तरह जांच पड़ताल की गई। वाहन चालकों के नाम पते नोट किए गए। वीडियोग्राफी भी करवाई गई तथा तलाशी लेने के बाद ही जाने दिया गया। डेरा की ओर जाने वाले मार्गों पर जगह जगह नाकेबंदी थी तो मिल्क प्लांट के बाहर भी कड़ा पहरा रहा। बुधवार को पुराना डेरा में कुछ डेरा अनुयायी आते दिखाई दिये परंतु नया डेरा में श्रद्धालु नजर नहीं आए। डेरा के बाहर गेटों पर सेवादार बैठे दिखाई दिए इसके अलावा डेरा क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। हर 15-20 मिनट बाद पुलिस की गाड़ियां पुराना डेरा से नया डेरा के चक्कर लगा रही थी और गतिविधियों पर निगाह रख रही थी। उधर डेरा प्रमुख के खिलाफ आने वाले फैसले को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग डेरा प्रमुख की संभावित सजा का आंकलन लगाने में जुटे हैं तो कोई शहर में सेना और पुलिस बढ़ाए जाने के बाद माहौल बिगड़ने के अंदेशे से भी आशंकित है। धारा 144, नहीं बिगड़ने देंगे कानून व्यवस्था

जिला प्रशासन ने फैसले के ²ष्टिगत जिला में धारा 144 लागू की हुई है। पूरे जिला में नाकेबंदी है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सीआरपीएफ की दो कंपनियों के अलावा हरियाणा पुलिस की 12 कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है। सभी नाकों पर पूरी मुश्तैदी बरती जा रही है। बृहस्पतिवार को सुबह सवेरे से ही सुरक्षा प्रबंध और अधिक कड़े कर दिए जाएंगे। जिला प्रशासन संदिग्धों पर निगाह बनाए हुए है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

--------------

डेरा प्रबंधन साधे है चुप्पी

बृहस्पतिवार को आने वाले फैसले को लेकर डेरा प्रबंधन चुप्पी साधे है और मीडिया से दूरी बनाए है। डेरा चेयरपर्सन शोभा इन्सां सहित कोई भी जिम्मेवार बात करने के लिए तैयार नहीं है। शोभा इन्सां ने पिछले चार दिनों से कोई ट्वीट भी नहीं किया है। सभी बृहस्पतिवार को आने वाले फैसले पर निगाह लगाए बैठे हैं। डेरा से जुड़े अनुयायी भी फैसले को लेकर आशंकित है।

chat bot
आपका साथी