धनतेरस आज, होगा करोड़ों का कारोबार

सिरसा : त्योहारी सीजन कई दिनों से चल रहा है। धनतेरस की भी पूरी तरह से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 04:00 AM (IST)
धनतेरस आज, होगा करोड़ों का कारोबार
धनतेरस आज, होगा करोड़ों का कारोबार

जागरण संवाददाता सिरसा : त्योहारी सीजन कई दिनों से चल रहा है। धनतेरस की भी पूरी तरह से तैयारियां की जा चुकी हैं। धनतेरस पर बर्तनों और सोना चांदी की खरीदारी के लिए अभी से ही भीड़ देखने को मिल रही है। इसके लिए व्यापारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। बाजार में सोना चांदी, बर्तन, कपड़े, वाहनों की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। त्योहारी सीजन के चलते बाजार में भी रौनक काफी बढ़ती जा रही है। दुकानों पर बच्चों व महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

धनतेरस पर सोना-चांदी व बर्तनों की खरीद शुभ मानी जाती है। वहीं सोने के आभूषण व अन्य वस्तु खरीदने के लिए बाजारों के बड़े शोरूमों में खरीददारों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। एक दिन पहले ही सोना व चांदी के गहनों की खरीद शुरू कर दी है। वहीं सोना व चांदी के सिक्के की खरीद के लिए भी ग्राहक डिमांड कर रहे है। वहीं व्यापारी भी इस बार पिछले वर्ष से अच्छा कारोबार होने के कयास लगा रहे है। हालांकि व्यापारियों को जीएसटी और नोटबंदी का कुछ नुकसान तो भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों की मानें तो जीएसटी और नोटबंदी के कारण दो साल से काम बिल्कुल ठप हो चुका है। इससे पहले की दिवाली और धनतेरस पर जो कारोबार होता था अब वह कम होकर 20 फीसद ही रह गया है। गिफ्ट की दुकानों पर लगी खरीदारों की भीड़

त्योहारी सीजन में रिश्तेदारों व दोस्तों को उपहार देने के लिए उपहारों की दुकानों पर जमकर युवक व युवतियों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं बाजार में युवतियां अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को गिफ्ट देने के लिए तरह-तरह के गुलदस्तों की खरीदारी करने पर लगे हुए हैं। वहीं उपहार की दुकानों में इस बार विशेष तौर पर बनावटी गुलदस्ते, देवी देवताओं की मूर्तियां, दीवार पर लगाई जाने वाली सीनरी, घर की सजावट के लिए फूल व लड़ियां, बनावटी ट्री व अन्य कई प्रकार के उपहार दुकानों में लगे हुए है। वस्तुओं की कीमत

वस्तु कीमत

सोना 30650 प्रति तोला

चांदी 55 हजार प्रति किलो

तांबा बर्तन के अनुसार

पीतल 450 रुपये

स्टील 300 रुपये

कांसा 690 रुपये

इलेक्ट्रानिक सामान की होगी अधिक खरीदारी

धनतेरस त्योहार को लेकर इस बार इलेक्ट्रानिक्स सामान की अधिक खरीदारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों में इस बार अधिक लोग एलईडी, लैपटाप, लाइट, टीवी, फ्रिज व अन्य मशीनों की खरीदारी करने में लगे हैं। धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक्स आइटमों की अधिक खरीदारी होने की उम्मीद है। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार दे रहे विशेष आफर

बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार भी विशेष तरह की ऑफर देते हुए नजर आ रहे है। वहीं कपड़ों और इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर इस तरह के विशेष आफर के बैनर दिखाई दे रहे है। दुकानदारों ने भी दुकानों की बाहरी तरफ विशेष सजावट की है ताकि ग्राहक दुकान की तरफ आकर्षित होकर सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंचे। इस बार भी झेलनी पड़ सकती है नोटबंदी की मार

नोटबंदी और जीएसटी लगने के बाद इस बार भी व्यापारियों को मंदी की मार झेलनी पड़ सकती है। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष हीरालाल शर्मा का कहना है कि पिछले दो साल से व्यापारियों को इस मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। पहले से काम घटकर केवल 20 फीसद तक रह गया है।

chat bot
आपका साथी