सीडीएलयू में दाखिले के लिए 23 जुलाई तक होंगे आवेदन जमा

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय कई कोर्सों में निर्धारित सीटों से भी कम आव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 05:39 PM (IST)
सीडीएलयू में दाखिले के लिए 23 जुलाई तक होंगे आवेदन जमा
सीडीएलयू में दाखिले के लिए 23 जुलाई तक होंगे आवेदन जमा

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय कई कोर्सों में निर्धारित सीटों से भी कम आवेदन हुए हैं। जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर से तिथि बढ़ा दी है। जिसके लिए एक बार फिर से दाखिला के लिए शेड्यूल बदला गया है। विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स के लिए 23 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे। जबकि डीपीएड व बीपीएड में शनिवार तक आवेदन जमा होंगे। विश्वविद्यालय में सबसे कम आवेदन एसएफएस कोर्स में हुए हैं। सूत्रों के अनुसार एसएफएस कोर्स की फीस ज्यादा है। फीस ज्यादा होने से छात्र एडमिशन लेने से वंचित हो रहे हैं। वहीं राजकीय कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 24 जुलाई को लगेगी प्रथम मेरिट लिस्ट

विश्वविद्यालय में नये शेड्यूल के अनुसार प्रथम मेरिट लिस्ट 24 जुलाई को जारी होगी। जिसमें नाम आने वाले छात्रों को 25 जुलाई तक जमा करवानी होगी। विश्वविद्यालय में दूसरी मेरिट लिस्ट 26 जुलाई को जारी होगी। छात्रों को 27 जुलाई तक फीस जमा करवानी होगी। जबकि तीसरी मेरिट लिस्ट 28 जुलाई को जारी होगी। इसी दिन छात्रों को फीस जमा करवानी होगी। वहीं 30 जुलाई को प्रथम फिजिकल काउंसि¨लग से रिक्त सीटें रहने पर भरी जाएंगी। विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए तिथि 23 जुलाई तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।

डा. अमित सांगवान, जनसंपर्क अधिकारी

chat bot
आपका साथी