छोटू भाट से जेल में मोबाइल बरामद

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला जेल में औचक निरीक्षण के दौरान एक बंदी से मोबाइल फोन बरामद ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 03:00 AM (IST)
छोटू भाट से जेल में मोबाइल बरामद
छोटू भाट से जेल में मोबाइल बरामद

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला जेल में औचक निरीक्षण के दौरान एक बंदी से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। हालांकि बंदी ने मोबाइल को टायलेट में डालने का प्रयास किया मगर सफाई कर्मी द्वारा निकलवा लिया गया। इस संबंध में जेल अधीक्षक की शिकायत पर बंदी छोटू भाट के खिलाफ हुडा पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार जेल अधीक्षक अमित भादू ने सुबह साढ़े 11 बजे अचानक जेल में सुरक्षा वार्डों में तलाशी अभियान चलाया। जब सुरक्षा वार्ड की चक्की नंबर एक के पास गार्द द्वारा तलाशी ली जा रही थी तभी वहां बंद हवालाती छोटू भाट ने गार्द को देखकर कोई संदिग्ध वस्तु टायलेट में डाल दी। इसके बाद सफाई कर्मी श्याम लाल की मदद से टायलेट में जांच की गई तो वहां से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। मोबाइल में सिम व बैटरी थी। जब छोटू भाट से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि यह मोबाइल उनका है। इस बारे में जेल अधीक्षक अमित भादू का कहना है कि जेल में मोबाइल या कोई अन्य निषेध वस्तु न पहुंचे इसके लिए सर्च अभियान चलाया गया। सर्च के दौरान बंदी छोटू भाट से मोबाइल बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा इसके बारे में जांच की जाएगी। हुडा पुलिस चौकी में छोटू भाट के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी