पराली जलाने पर जुर्माना वसूलने गए पटवारी और चौकीदार से मारपीट

सिरसा : क्षेत्र के गांव मल्लेवाला में शनिवार को खेत में पराली जलाने का मामला प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 04:00 AM (IST)
पराली जलाने पर जुर्माना वसूलने गए पटवारी और चौकीदार से मारपीट
पराली जलाने पर जुर्माना वसूलने गए पटवारी और चौकीदार से मारपीट

जागरण संवाददाता, सिरसा : क्षेत्र के गांव मल्लेवाला में शनिवार को खेत में पराली जलाने का मामला पाए जाने पर हल्का पटवारी और चौकीदार जांच करने पहुंचे। पटवारी ने आरोप लगाया है कि खेत मालिक के भाई और उसके बेटे ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां देते हुए धक्के मारकर भगा दिया। पटवारी की शिकायत पर बड़ागुढ़ा पुलिस ने आरोपित किसान और उसके बेटे के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जातिसूचक गालियां देने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

बड़ागुढ़ा पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में साहुवाला प्रथम निवासी पटवारी कुलदीप ¨सह ने बताया कि वह गांव मल्लेवाला में बतौर माल पटवारी तैनात है। शनिवार को वह चौकीदार गुरचरण ¨सह के साथ हल्के में गया था। वहां भगवान दास नामक किसान ने एक दिन पहले अपने खेत में धान की पराली में आग लगाई थी। मौके का मुआयना करने के बाद जब वे जुर्माना भरवाने के लिए वे किसान के घर गए तो वहां उसके भाई गुरादित्ता और भतीजे उत्तम सिंह ने उन दोनों को थप्पड़ और मुक्के मारे। दोनों पिता पुत्रों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और कहा कि दोबारा आए तो जान से मार देंगे। उन्होंने धक्के मारकर उन्हें भाग जाने को कहा। इस मामले में बड़ागुढ़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने गुरादित्ता और उत्तम के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी