49 रुपये में मिलेगा बीएसएनएल कनेक्शन और दिनभर मुफ्त कॉल, जानें कैसे

भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस से कई नई योजनाओं की घोषणाओं की है। इनमें रविवार को मुफ्त कॉलिंग और मात्र 49 रुपये में नए कनेक्शन की सुविधा शामिल है। जानें और भी..

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2016 11:47 AM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2016 12:22 PM (IST)
49 रुपये में मिलेगा बीएसएनएल कनेक्शन और दिनभर मुफ्त कॉल, जानें कैसे

सिरसा, [सुधीर आर्य]। बीएसएनएल इस स्वतंत्रता दिवस से लैंडलाइन उपभोक्ताओं को हर रविवार फ्री कॉल की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। रविवार को पूरे 24 घंटे लैंडलाइन उपभोक्ता किसी भी कंपनी के नेटवर्क पर फ्री बातचीत का लुत्फ उठा पाएंगे। सामान्य दिनों में यह सेवा रात्रि नौ बजे से सुबह सात बजे तक यह सुविधा उपलब्ध है। लेकिन 15 अगस्त से हर रविवार को यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

बता देंं कि राज्य में बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ताओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस नेटवर्क में कई लाख उपभोक्ता बीएसएनएल की सेवाओं से जुड़े हुए हैं। इन्ही उपभोक्ताओं को बीएसएनएल ने रविवार को खुशनुमा माहौल उपलब्ध करवाने के लिए फ्री कॉल करवाने की सुविधा दी है। इस योजना से अकेले सिरसा जिला के 17 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

पढ़ें : बदलेगा हरियाणा, बढ़ेगा हरियाणा विषय पर जागरण फोरम आज

एक और योजना, सिर्फ 49 रुपये में नया कनेक्शन

वहीं, बीएसएनएल ने लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक और योजन की घोषणा की है। इस योजना के तहत 15 अगस्त से नए कनेक्शन का आवेदन करने पर लैंडलाइन टेलिफोन का किराया 49 रुपये होगा।

टेलीफोन लगाए जाने का खर्च भी नहीं वसूला जाएगा। बीएसएनएल की ओर से यह स्कीम 90 दिनों के लिए लागू की गई है। इस योजना के तहत छह माह तक किराया 49 रुपये रहेगा और बाद में इसे जरनल प्लान में बदल दिया जाएगा और किराया भी उसी अनुरूप लिया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में बीएसएनएल 240 रुपये मासिक किराया वसूल रहा है।

पढ़ें : खेल संघों की उपेक्षा से खफा सांसद धर्मबीर का हरियाणा ओलंपिक संघ से इस्तीफा

बढ़ेगा ट्रैफिक, बीएसएनएल ने की तैयारी

बीएसएनएल रविवार को ट्रैफिक रूट व्यस्त रहने का अनुमान लगा कर पहले से ही प्रबंध करने में जुट गया है। रविवार को ट्रैफिक अधिक होने की स्थिति में उपभोक्ता की कॉल ड्रॉप न हो और उसे गुणवत्ता अधारित कॉल की सुविधा मिले। इसको लेकर तकनीकी रूप से पूरी सिस्टम की निगरानी की जा रही है।

फ्री कॉल की सुविधा

बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस पर लैंडलाइन टेलीफोन से फ्री बातचीत की सुविधा दी है। देश के किसी भी हिस्से में किसी भी कंपनी के नेटवर्क पर मोबाइल या लैंडलाइन पर यह कॉल सुविधा उपलब्ध रहेगी। जो सामान्य दिनों में रात्रि नौ बजे से सुबह सात बजे दी जा रही है।

- प्रमोद गोदारा, डीईटी, बीएसएनएल

हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी