सीडीएलयू में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए एडमिशन प्रकि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 06:35 AM (IST)
सीडीएलयू में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
सीडीएलयू में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, सिरसा :

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा के नये सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय में सभी विज्ञान विषयों के प्रवेश के लिए विद्यार्थी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जबकि कला संकाय के अंदर एडमिशन प्रक्रिया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा करवाई जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त सीडीएलयू के अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए संयुक्त दाखिला प्रक्रिया के तहत दाखिले किये जायेंगे। किस संकाय में कितनी सीटें

एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी 40

बोटनी 50

रसायन विज्ञान 50

ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान 40

फूड साइंस 40

गणित 60

जूलॉजी 30

फिजिकस 60

एमए हिदी 60

इतिहास 50

अर्थशास्त्र 50

अंग्रेजी 50

पत्रकारिता एवं जनसंचार 60

लोक प्रशासन 50

भूगोल 50

पंजाबी 60

एजुकेशन 40

संस्कृत 40

-- विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को मिल रही बेहतर सुविधा

विश्वविद्यालय में टैगोर भवन, सीवी रमन टीचिग भवन व लॉ भवन हैं। विश्वविद्यालय में टीचिग ब्लॉक 4 का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं विश्वविद्यालय में हर्बल पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में आउट डोर व इंडोर खेल मैदान तैयार किए हुए हैं। वहीं छात्र छात्राओं के लिए अलग से से चार हॉस्टल का निर्माण किया हुआ है। विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी करवाई जाती है। विश्वविद्यालय द्वारा शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। :::::विश्वविद्यालय में छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है जिससे उन्हें काफी फायदा मिल रहा है। विश्वविद्यालय में शोध कार्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

डा. अमित सांगवान, जनसंपर्क अधिकारी, सिरसा

chat bot
आपका साथी