सीडीएलयू में कैंटीन नहीं होने पर छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करने का लिया फैसला

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में चल रही कैंटीन पिछले एक माह से बंद पड़

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 10:32 PM (IST)
सीडीएलयू में कैंटीन नहीं होने पर छात्र संगठनों ने प्रदर्शन करने का लिया फैसला

जागरण संवाददाता, सिरसा :

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में चल रही कैंटीन पिछले एक माह से बंद पड़ी हुई है। जिसको लेकर विवि में पढ़ने वाले छात्रों को बाहर जाकर दूसरे स्थानों पर चाय पानी पी रहे हैं। विवि परिसर में कैंटीन बंद होने पर सोमवार को छात्र संगठन स्वामी विवेकानंद स्टडी सेंटर की मी¨टग हुई। जिसमें विभिन्न छात्र संगठनों ने मंगलवार को प्रदर्शन करने का फैसला लिया। इसके लिए छात्र संगठनों ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया। स्वामी विवेकानंद स्टेडी सेंटर के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद जांदू ने कहा कि विवि प्रशासन ने कैंटीन ठेके पर दी हुई थी। जो ठेकेदार बीच में ही छोड़कर भाग गया। इसके बाद विवि प्रशासन ने कैंटीन के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। जिससे विवि व बाहर से आने वाले छात्रों को चाय पानी नहीं मिलने पर परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कैंटीन को फिर से शुरू करवाने को लेकर छात्र संगठन प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद विवि के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी