14 पद, 23 हजार से अधिक आवेदन, अब हर रोज लग रही लंबी लाइन

कोर्ट परिसर में 14 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया चल र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:34 PM (IST)
14 पद, 23 हजार से अधिक आवेदन, अब हर रोज लग रही लंबी लाइन
14 पद, 23 हजार से अधिक आवेदन, अब हर रोज लग रही लंबी लाइन

जागरण संवाददाता, सिरसा :

कोर्ट परिसर में 14 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 23 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं। भर्ती के लिए प्रदेश भर के कई जिलों से युवा साक्षात्कार देने के लिए सिरसा कोर्ट परिसर में पहुंच रहे है। हररोज कोर्ट परिसर में युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है।

पिछले 11 मार्च से कोर्ट परिसर में 8 प्रोसेस सर्वर और 6 चपरासी के पदों के लिए युवाओं को साक्षात्कार किया जा रहा है। साक्षत्कार प्रक्रिया 20 मार्च तक की जाएगी। जिसमें प्रोसेस सर्वर के लिए 11 मार्च से 15 मार्च और चपरासी के लिए 16 से 20 मार्च साक्षात्कार किया जाएगा। वहीं साक्षात्कार में भी आवेदकों को एल्फाबेट के अनुसार बुलाया जा रहा है। ऐसे में कोर्ट परिसर से लेकर बाहर पार्क तक युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। अन्य जिलों के युवा भी पहुंच रहे सिरसा

सिरसा कोर्ट परिसर में 14 पदों के लिए सिरसा के साथ साथ अन्य जिलों के युवाओं ने भी आवेदन किया था। जिसमें 23 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया। ऐसे में अब युवाओं को एल्फाबेट के अनुसार साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी