तिहरे हत्याकांड के आरोपी के भाई की भूमिका की होगी जांच

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : गांव धौलपालिया में तीहरे हत्याकांड के आरोपी महेंद्र के छोटे भाई राजेंद्र की

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 01:00 AM (IST)
तिहरे हत्याकांड के आरोपी के भाई की भूमिका की होगी जांच

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद :

गांव धौलपालिया में तीहरे हत्याकांड के आरोपी महेंद्र के छोटे भाई राजेंद्र की इस हत्याकांड में भूमिका की भी जांच पुलिस करेगी। हत्याकांड में मृतका के भाई ने राजेंद्र पर भी वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया है। वहीं हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी महेंद्र की भी देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसने वारदात के बाद जहर का सेवन कर लिया था। पुलिस ने सोमवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बाद में उसका गांव धौलपालिया मेंअंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि मृत्तका के भाई गांव कुमथल निवासी रोहताश की शिकायत पर महेंद्र एवं उसके छोटे भाई राजीव पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें महेंद्र की तो मौत हो चुकी है लेकिन राजीव के बारे में तफ्तीश की जा रही है। यदि राजीव का इस हत्याकांड से कोई संबंध रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शनिवार रात्रि ऐलनाबाद खंड के गांव धौलपालिया में महेंद्र ने अपनी 36 वर्षीय पत्नी सुनीता, 12 वर्षीय पुत्र राहुल एवं 8 वर्षीय पुत्री पलक की कस्सी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी।

chat bot
आपका साथी