महिलाओं ने जलघर के बाहर किया मटका फोड़ प्रदर्शन

महम : बहलबा के पाना बुचाण में पिछले एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है। जिसस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 12:20 AM (IST)
महिलाओं ने जलघर के बाहर किया मटका फोड़ प्रदर्शन
महिलाओं ने जलघर के बाहर किया मटका फोड़ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, महम :

बहलबा के पाना बुचाण में पिछले एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है। जिससे खफा महिलाओं ने शनिवार को जलघर के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। ग्रामीण बिजेंद्र, कुलदीप, राजा, प्रेमवती ,रामरति, शीलू, प्रमिला, सुनेहरी, बाला, संतोष व रामभगत ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग ने उनकी गलियों से एक माह पहले पाइप उखाड़े थे। वहां पर विभाग की ओर से नए पाइप लगाने थे। लेकिन ठेकेदार पाइप उखाड़ने के बाद नहीं आया। जिसके कारण गांव में पेयजल संकट खड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर खेतों से पानी लाना पड़ रहा है। कुछ लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं। गांव के सरपंच मनोज अहलावत का कहना है कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को की जा चुकी है लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । मेरी रोहतक नगर निगम के चुनाव में डयूटी लगी हुई है। सोमवार को आकर पाइप बिछाने का काम शुरू करवाया जाएगा।

- एसके कौशिक, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग महम।

chat bot
आपका साथी