अभी दो दिन और करना पड़ेगा पानी के लिए इंतजार, सोमवार के बाद ही मिलेगी राहत

जेएलएन नहर में शनिवार की रात छोड़ा जाएगा 2000 क्यूसेक पानी रविवार तक जलघरों में होगी पेयजल आपूर्ति इसी के बाद सुधरेंगे हालात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 09:37 PM (IST)
अभी दो दिन और करना पड़ेगा पानी के लिए इंतजार, सोमवार के बाद ही मिलेगी राहत
अभी दो दिन और करना पड़ेगा पानी के लिए इंतजार, सोमवार के बाद ही मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, रोहतक:

भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे शहर को अभी दो दिन और कटौती का सामना करना होगा। शुक्रवार की रात तक जेएलएन नहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। अब सिचाई विभाग ने दावा किया है कि शनिवार की रात में 2000 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा जाएगा। यदि शनिवार की रात में पानी आया तो रविवार की शाम तक जलघरों में राशनिग शुरू हो जाएगी और सोमवार को शहरी क्षेत्र में दोनों वक्त पानी मिलने लगेगा।

जनस्वास्थ्य विभाग को जलघरों में पेयजल आपूर्ति के लिए रोस्टर के हिसाब से शुक्रवार की रात तक पानी मिलना था। क्योंकि 19 मई की रात में ही पानी छोड़ने का दावा किया गया था। लेकिन जेएलएन नहर में पानी नहीं आया। चार मई से जेएलएन नहर में पानी की आपूर्ति बंद है। इसी तरह से 12 मई से भालौठ में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। इसीलिए तीन दिनों से शहरी क्षेत्र में एक वक्त ही पानी की आपूर्ति हो रही है। शहरी जनता की भी नाराजगी सामने आ रही है। हालांकि जनस्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी मजबूरी बता दी है कि सिचाई विभाग पानी नहर में छोड़ देगा तो हमें दिक्कत नहीं होगी। दूसरी ओर, पानी के इंतजार में देर रात तक जनस्वास्थ्य विभाग की टीम जेएलएन नहर पर थी। बाद में शनिवार का मैसेज आया तो टीम वापस लौटकर आई। अब शनिवार की रात में फिर से टीम ट्रैक्टर, पंपसेट व दूसरे सामान लेकर पहुंचेगी। वर्जन

जेएलएन नहर में शनिवार की आधी रात में 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसलिए रविवार तक रोहतक में पानी पहुंच जाएगा।

अरुण मुंजाल, एक्सईएन, जेएलएन नहर

--

हमें बताया गया था कि वीरवार की आधी रात में नहरी पानी आएगा, हम टीम के साथ देर रात तक वहां मौजूद रहे। पानी नहीं आया। अब बताया गया है कि शनिवार को पानी आएगा। दो दिन तक हम एक समय पानी की आपूर्ति कर सकते हैं। हां, इससे अधिक देरी हुई तो सुबह के वक्त भी पानी आपूर्ति का इंतजाम नहीं।

-अनिल रोहिल्ला, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी