सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 को होगी रन फॉर यूनिटी

देश के पूर्व उपप्रधान मंत्री एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एकता का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी का आयोजन राजीव गांधी खेल स्टेडियम से छोटू राम स्टेडियम तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 06:31 PM (IST)
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 को होगी रन फॉर यूनिटी
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 को होगी रन फॉर यूनिटी

जागरण संवाददाता, रोहतक :

देश के पूर्व उपप्रधान मंत्री एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एकता का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी का आयोजन राजीव गांधी खेल स्टेडियम से छोटू राम स्टेडियम तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे राजीव गांधी खेल स्टेडियम से शुरू होगी और नए बस स्टैंड, शीला बाइपास से गुजरते हुए छोटू राम स्टेडियम पर इसका समापन होगा। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यातिथि द्वारा प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई जाएगी। जिसके बाद एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी में जिला भर से हर आयु वर्ग के लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है।

chat bot
आपका साथी