कन्या चरित्र निर्माण व योग प्रशिक्षण शिविर में कन्याओं का करवाया यज्ञोपवीत संस्कार

जागरण संवाददाता रोहतक आर्य समाज बोहर में आयोजित कन्या चरित्र निर्माण व योग प्रशिक्षण शिवि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 07:09 PM (IST)
कन्या चरित्र निर्माण व योग प्रशिक्षण शिविर में कन्याओं का करवाया यज्ञोपवीत संस्कार
कन्या चरित्र निर्माण व योग प्रशिक्षण शिविर में कन्याओं का करवाया यज्ञोपवीत संस्कार

जागरण संवाददाता, रोहतक :

आर्य समाज बोहर में आयोजित कन्या चरित्र निर्माण व योग प्रशिक्षण शिविर के समापन से पहले कन्याओं का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या के निर्देशन में यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। पूनम ने कन्याओं को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञोपवीत संस्कार करवाने के तीन ऋण बताए जिसमें माता-पिता के प्रति जिम्मेदारी, समाज से प्रति जिम्मेदारी व ज्ञान के प्रति जिम्मेदारी। यह तीन कन्याओं के ऋण हैं। यज्ञोपवीत हमें इन तीनों ऋणों की जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। ऋण का अर्थ कर्जा समझा जाता है जबकि इसे कर्जा ना समझ कर जिम्मेदारी के रूप में समझना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महारानी किशोरी कालेज की प्रो. वीणा फौगाट रही। उन्होंने कहा की आज बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। उसके बाद भी उनके साथ दोहरा व्यवहार किया जाता है। समाज को आज अपने मानसिकता बदलने की आवश्यकता है। मानसिकता के बदलने से देश के आंकड़ों में बदलाव आएगा। कार्यक्रम में आर्य समाज बोहर के प्रधान धनीराम आर्य, शिविर संयोजक कृष्ण शास्त्री, संयोजक प्रवेश आर्या ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शिविर की प्रशिक्षिका सुमन, राजकुमारी, नीरू ने युवतियों को स्वयं सुरक्षा के गुर सिखाए। सुमन ने बताया कि बृहस्पतिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहर में सुबह आठ बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो पूरे गांव में भ्रूण हत्या, नशाखोरी, व अश्लीलता तथा गोहत्या के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी। इसके साथ ही शिविर का समापन किया जाएगा। इस दौरान निकेता, मनीषा, किरण, प्रियंका, अंकिता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी