शूटिग छोड़ रणदीप हुड्डा ने देर रात जसिया गांव पहुंचकर दी दादी को मुखाग्नि

अभिनेता रणदीप हुड्डा को जब उनकी दादी नंदो देवी के स्वर्गवास होने की सूचना रविवार को मिली तो वह शूटिग को बीच में ही छोड़कर अपनी दादी अंतिम विदाई देने के लिए देर रात गांव जसिया पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दादी के साथ फोटो शेयर करते हु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 12:35 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:33 AM (IST)
शूटिग छोड़ रणदीप हुड्डा ने देर रात जसिया गांव पहुंचकर दी दादी को मुखाग्नि
शूटिग छोड़ रणदीप हुड्डा ने देर रात जसिया गांव पहुंचकर दी दादी को मुखाग्नि

जागरण संवाददाता, रोहतक :

अभिनेता रणदीप हुड्डा को जब उनकी दादी नंदो देवी के स्वर्गवास होने की सूचना रविवार को मिली, तो वह शूटिग को बीच में ही छोड़कर अपनी दादी को अंतिम विदाई देने के लिए देर रात गांव जसिया पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी दादी के साथ फोटो शेयर करते हुए दादी को खोने पर दुख जताया।

रणदीप हुड्डा की मां आशा हुड्डा ने बताया कि उनकी सास एक साल से बीमार थी। वह रणदीप से बेहद प्यार करती थी। रणदीप भी दिल्ली या चंडीगढ़ आते-जाते समय दादी से मिलने आया करते थे। करीब एक माह पहले ही रणदीप अपनी दादी से मिलकर कर गए थे। दो जून को की जाएगी तेरहवीं की रस्म

आशा हुड्डा ने बताया कि रणदीप और उनके पिता रणबीर परिवार में सबसे बड़े हैं। जब रणदीप को दादी के स्वर्गवास रविवार को दोपहर दो बजे हो गया था। सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्य शाम छह बजे तक एकत्रित हो चुके थे, लेकिन रणदीप की दादी की इच्छा थी कि उनको अंतिम विदाई रणदीप दे। जब रणदीप को यह सूचना मिली तो वह फ्लाइट लेकर रात आठ बजे गांव पहुंचे और अपनी दादी को मुखाग्नि दी। दो जून को गांव जसिया में ही तेरहवीं की रस्म और भोज का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी