शिविर में 116 यूनिट रक्त एकत्रित

जागरण संवाददाता, रोहतक : एलपीएस बोसार्ड व इंहर व्हील बलुमिग डेल क्लब द्वारा सिविल रोड पर स्थित भग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 06:16 PM (IST)
शिविर में 116 यूनिट रक्त एकत्रित
शिविर में 116 यूनिट रक्त एकत्रित

जागरण संवाददाता, रोहतक :

एलपीएस बोसार्ड व इंहर व्हील बलुमिग डेल क्लब द्वारा सिविल रोड पर स्थित भगवान महावीर पार्क में भगवान महावीर लाइब्रेरी में स्वच्छ रक्तदान शिविर रेडक्रास सोसायटी की डॉक्टरों की टीम द्वारा लगाया। एलपीएस के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन व पुत्र वधू स्मृद्धि जैन ने महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी, महामंडलेश्वर बाबा विश्वासनंद, बाबा कर्णपुरी के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में सामजिक संगठनों के पदाधिकारों एवं शहर के व्यक्ति मौजूद रहे। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने 116 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया। मुख्यातिथि व सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर युवक युवतियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि जीवन का एक-एक पल अमूल्य है। अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छा विचार, अच्छे संस्कार मनुष्य को महान बनाता है। जैन ने कहा कई तरह के दान में एक रक्तदान है। रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। खून देने से शरीर में खून नहीं घटता फिर बढ जाता है खून देने से आपका कुछ घटना नहीं। हां किसी मरते हुए को नई जिन्दगी जरूर मिल जाती है। याद रखे जीते जी रक्तदान, जाते जाते देहदान, जाने के बाद नेत्रदान। एल.पी.एस. बोसार्ड द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया व डॉक्टरों की टीम को सम्मानित किया।

रक्तदान शिविर में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव देवेंद्र चहल, राजकुमार मोड़, कर्णराज शर्मा, शेखर शर्मा, सन्नी निझावन, राजेश डीएलएफ, पियूष जैन, शीतल, राजीव जैन, प्रीति, ¨डपल, विकास, मनोज, सुनील गांधी, चंद्रहास, नवीन, नमन, कपिल दुआ, अरूण, सीमा, डॉ. चंद्र गर्ग, सतीश बाबू गोयल, नंद कपूर, पंकज कपूर, नरेश जैन, विनोद जैन, अनिल लोहिया, मुकेश ग्रेरा, वेद दलाल, नरेश बलहान, अजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी