नपा चुनाव की तैयारी तेज, मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश

संवाद सहयोगी सांपला नगर पालिका चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने के नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 06:17 PM (IST)
नपा चुनाव की तैयारी तेज, मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश
नपा चुनाव की तैयारी तेज, मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश

संवाद सहयोगी, सांपला : नगर पालिका चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। दो अप्रैल तक मतदाता सूची के लिए जिला उपायुक्त को आपत्तियां दी जाएंगी, जबकि 15 अप्रैल तक हर हालत में अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

23 फरवरी 2019 को नगर पालिका की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिसके चलते लोग भी चुनावों की तैयारियों में लगे हुए हैं। अब चुनाव आयोग ने नगर पालिका चुनाव के लिए निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देशों के अनुसार 12 मार्च तक ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि एसडीएम को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। निर्देशों के अनुसार 13 मार्च को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन, 19 मार्च तक सूची पर दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। 29 मार्च तक दावे और आपत्तियों का निपटान, दो अप्रैल तक दावे व आपत्तियों को लेकर उपायुक्त के यहां अपील की जा सकती है। नगर पालिका सचिव सुमनलता ने बताया कि 15 अप्रैल को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। लोगों में चर्चा है कि नगर निगम मेयर चुनाव की तरह ही इस बार नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव सीधे कराया जाएगा। इसके लिए अभी चुनाव आयोग से कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। सूत्रों ने दावा किया है कि अभी नगर पालिक में पूर्व की भांति ही पार्षदों द्वारा चेयरमैन का चुनाव होगा। संभव है कि लोकसभा चुनावों के बाद मई माह में नगर पालिका के चुनाव होंगे।

chat bot
आपका साथी