वर्षों से दफ्तर में जमे चालक-परिचालकों को हटाया

- निदेशक के आदेशों पर रोडवेज अफसरों ने की कार्रवाई ----------- जागरण संवाददाता,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 12:18 AM (IST)
वर्षों से दफ्तर में जमे चालक-परिचालकों को हटाया
वर्षों से दफ्तर में जमे चालक-परिचालकों को हटाया

- निदेशक के आदेशों पर रोडवेज अफसरों ने की कार्रवाई

-----------

जागरण संवाददाता, रोहतक : वर्षों से रोडवेज विभाग के दफ्तर में जमे हुए चालक-परिचालकों को रोडवेज अफसरों ने हटा दिया। विभाग के निदेशक के आदेश पर अफसरों ने कार्रवाई करते हुए इन्हें विभिन्न रूटों पर भेजा है। बताया जा रहा है कुल 30 चालक-परिचालकों को दफ्तर से हटाया गया है। साथ ही शाखा इंचार्ज को आदेश दिए हैं कि समय-समय पर कर्मचारियों की ड्यूटी में बदलाव करते रहें।

पर्याप्त संख्या में चालक व परिचालक होने के बावजूद बसों के सुचारू संचालित न होने के कारण मुख्यालय द्वारा इसकी समीक्षा कराई गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि करीब 30 चालक व परिचालक वर्षों से अपना मूल कार्य करने के बजाए एडवांस बु¨कग काउंटर पर तैनात हैं। निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए अफसरों को इन्हें मूल कार्य पर भेजने के आदेश दिए। निदेशक के आदेश पर अफसरों ने सभी चालक-परिचालकों को उनके मूल कार्य पर भेज दिया। निदेशक ने आदेश दिए हैं कि एडवांस बु¨कग काउंटर पर अधिकतम 20 चालक-परिचालकों का ड्यूटी ही लगाई जा सकती है। हटाए गए चालक-परिचालकों में से 15 परिचालकों को विभिन्न रूटों पर लगाया गया है, जबकि शेष को अन्य स्थानों पर लगाया गया है। सूत्रों ने दावा किया है कि रोडवेज जीएम ने आदेशों का पालन न करने की दशा में कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। वहीं मामले में जीएम राहुल जैन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकीं।

chat bot
आपका साथी