जींद में जेल भरेंगे सेक्टर वाले, औद्योगिक प्लॉट की तर्ज पर एन्हांसमेंट माफी की मांग

एन्हांसमेंट को लेकर सेक्टर वालों ने बड़े आंदोलन का फैसला लिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 08:05 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:05 AM (IST)
जींद में जेल भरेंगे सेक्टर वाले, औद्योगिक प्लॉट की तर्ज पर एन्हांसमेंट माफी की मांग
जींद में जेल भरेंगे सेक्टर वाले, औद्योगिक प्लॉट की तर्ज पर एन्हांसमेंट माफी की मांग

जागरण संवाददाता, रोहतक : एन्हांसमेंट को लेकर सेक्टर वालों ने बड़े आंदोलन का फैसला लिया है। दरअसल, निर्धारित अवधि तक सेक्टर वालों की मांग पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए आंदोलन का फैसला लिया है। कोई भी सेक्टर वाला एन्हांसमेंट की रकम जमा नहीं कराएगा। यह भी तय हुआ है कि जींद में होने वाले जेलभरो आंदोलन में सभी सेक्टर वाले शिरकत करेंगे। औद्योगिक प्लॉट की तर्ज पर एन्हांसमेंट माफ करने की भी मांग की।

सेक्टर-1 देवीलाल पार्क स्थित हरित वाटिका में शनिवार को बैठक हुई। एन्हांसमेंट से प्रभावित सेक्टर-1, सेक्टर-3, सेक्टर-4 एक्सटेंशन, सेक्टर-5 व सेक्टर-6 के प्लॉट मालिकों व रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिरकत की। सेक्टर-1 के रिटायर प्रोफेसर समर ¨सह राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकार का हर हाल में विरोध किया जाएगा। सेक्टर-1 की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कदम ¨सह अहलावत ने कहा कि अभी तक सरकार ने रि-कैलकुलेशन और नई पॉलिसी तय करने के लिए कोई फैसला नहीं किया है। नाराजगी जताते हुए कहा सरकार सेक्टर वालों की सुनवाई नहीं कर रही है। नाराजगी जताई कि मौजूदा प्रदेश सरकार सिर्फ उद्यमियों को फायदा पहुंचा रही है। उदाहरण दिया गया कि जब औद्योगिक प्लॉट पर एन्हांसमेंट पूरी तरह माफ की जा सकती है तो रिहायशी प्लॉट वालों को राहत क्यों नहीं। जींद में होने वाली रैली में सभी सेक्टर वालों से पहुंचने का आह्वान किया। जींद में प्रत्येक सेक्टर से जाएंगे सैकड़ों लोग

बैठक के दौरान एडवोकेट केके खीरवाट, सेक्टर-6 के प्रधान रमेश खासा, सेक्टर-3 से एडवोकेट रामचंद्र सिवाच व कदम ¨सह अहलावत ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर से कोशिश है कि हर घर से व्यक्ति जींद आंदोलन में शिरकत करें। सरकार को चेतावनी दी है कि 24 तक लंबित मांगे पूरी नहीं की तो सेक्टर वाले 25 नवंबर को जेल भरने का काम करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी जनसंपर्क करेंगे। बैठक के दौरान यह भी रहे मौजूद

इस दौरान सेक्टर-1 के कदम ¨सह अहलावत, सेक्टर-6 के प्रधान रमेश खासा, सेक्टर-1 के महामंत्री एडवोकेट केके खीरवाट, सेक्टर-4 एक्सटेंशन के प्रधान रामगो¨वद हुड्डा, सेक्टर-4 एक्सटेंशन के महामंत्री धर्मवीर राठी, समर ¨सह सहारण, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश सुहाग, राजपाल मलिक, सुभाष कादियान, गुलशन उप्पल, एसआर चुघ, जगत ¨सह, देवेंद्र ¨सह, गीताराम, डीसी वशिष्ठ, अजीत ¨सह हुड्डा, महाबीर ¨सह फोगाट, रिटायर प्रोफेसर मेहताब ¨सह, कपूर ¨सह ढाका, विजय लक्ष्मी, धनराज रंगा, हवा ¨सह राठी, बलबीर ¨सह छिकारा, सेक्टर-3 से अधिवक्ता रामचंद्र सिवाच, जगफूल ¨सह दलाल, रणबीर ¨सह राणा, नफे ¨सह खटकड़, रणधीर ¨सह दहिया, सुखबीर ¨सह माथुर, संजय सांगवान, धर्मबीर चहल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी