100 फीसद प्लेसमेंट के इच्छुक विद्यार्थियों की पहली पसंद बना बहुतकनीकी संस्थान

कुलदीप कुमार महम इन दिनों कालेजों में नए सत्र के दाखिलों का दौर चल रहा है। विद्यार्थिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 01:50 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 06:37 AM (IST)
100 फीसद प्लेसमेंट के इच्छुक विद्यार्थियों की पहली पसंद बना बहुतकनीकी संस्थान
100 फीसद प्लेसमेंट के इच्छुक विद्यार्थियों की पहली पसंद बना बहुतकनीकी संस्थान

कुलदीप कुमार, महम : इन दिनों कालेजों में नए सत्र के दाखिलों का दौर चल रहा है। विद्यार्थियों के लिए कोर्स एवं डिग्री के चयन के साथ साथ कालेज का चयन भी एक बड़ी उलझन हैं। इस उलझन के बीच शहर के नए बस स्टैंड के सामने बनी राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तकनीकी शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के सभी सपने पूरे करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस संस्थान से पढने वाले विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं डिप्लोमा पूरा होने के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार भी मिल रहा है। विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए 20 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ पांच साल का एमओयू किया हुआ है। पिछले तीन सालों इन कम्पनियों में लगभग 600 विद्यार्थियों को चयन हो चुका है।

टीपीओ नेहा मिढा ने बताया कि 2009 में संस्थान का शुभारंभ हुआ था। सुविधाओं के अभाव में 2013 तक सांपला के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में कक्षाएं लगती थी। उसके बाद यहां कक्षाएं शुरू हुई तो स्टाफ व अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के कारण विद्यार्थियों का रूझान नही हुआ। 2017 में पहली बार दलजीत सिंह ने प्राचार्य का कार्यभार संभाला तो संस्थान का विकास हो पाया। उनके आने के बाद वार्षिक उत्सव, खेल उत्सव और एलुमनी मीट का आयोजन किया गया है। इन कंपनियों के साथ है संस्थान का एमओयू

संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों की कैम्पस प्लेसमेंट के लिए विकास ग्रुप, सोना, कानतिक, एस राज बिल्डकोन, जेवीएस, एलपीएस, आर्मबेडिड, शुभंग, केसीसी, एमास स्किल, इनोवेशन, श्याम इंडस, फिल्पफोल्प, मैरिनो, पारद्वी, अलम्बे, फीइनफो, ऑनफिनिटी, आइएचसीएल व सोलीटे आदि कम्पनियों के साथ पांच साल एमआयू किया गया है। सोलर पावर प्लांट लगाने में दक्षता हासिल कर रहे हैं विद्यार्थी

संस्थान में सिविल, मकैनिकल, इलेक्ट्रीकल, व कम्प्यूटर ट्रेड में 521 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां हर ट्रेड की 60 सीटें हैं। इन चारों ट्रेडों में प्रत्येक वर्ष प्रथम वर्ष में 240 विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने की जानकारी दी जा रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग ने सोलर पावर प्लांट के सेंटर ऑफ इक्सीलेंस की स्थापना की गई है। वहीं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भी कई कोर्स कराए जा रहे हैं। सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया जाता है

विद्यार्थियों में समाज सेवा की भावना उत्पन्न करने के लिए संस्थान में रक्तदान शिविर, जागरूकता शिविर, स्वच्छता अभियान, यातायात जागरूता शिविर लगाए जाते हैं। इन शिविरों में एनएसएस कैडेटस् व अन्य विद्यार्थी भाग लेते हैं। इसके साथ विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बुलाकर सेमिनारों का भी आयोजन किया जाता है। बेराजगारी दूर करने के लिए तकनीकी शिक्षा जरूरी : प्रधानाचार्य

एनआइटी भोपाल से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिग में बीटेक पास झज्जर के बहु झोलरी निवासी दलजीत सिंह ने कहा कि युवा डिग्री तो हासिल कर रहे हैं लेकिन प्रशिक्षित नही होने के कारण रोजगार नही मिल पाता है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए तकनीकी शिक्षा देना जरूरी है। तकनीकी शिक्षा हासिल कर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। वहीं बहुराष्ट्रीय कंपनियो में भी नौकरी मिल सकती है। संस्थान में पढने वाले विद्यार्थियों को शत प्रतिशत प्लसमेंट करवाने के लिए 20 बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के साथ 5 साल का एमओयू किया है। जल्द ही संस्थान परिसर में फार्मेसी कोर्स भी शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी