अब जिले में होंगे ट्रैफिक के तीन इंचार्ज, तीन जोन में बांटा गया जिला

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिले की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अब पुलिस ने विशेष प्लान तैय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:25 PM (IST)
अब जिले में होंगे ट्रैफिक के तीन इंचार्ज, तीन जोन में बांटा गया जिला
अब जिले में होंगे ट्रैफिक के तीन इंचार्ज, तीन जोन में बांटा गया जिला

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिले की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अब पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है। अभी तक जिले को दो जोन में बांटा गया था, लेकिन अब जिले में तीन जोन बना दिए गए। यानी कि ट्रैफिक के तीन इंचार्ज होंगे।

दरअसल, अभी तक जिले में आउटर और सिटी केवल दो जोन थे। आउटर की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जितेंद्र देख रहे थे, जबकि सिटी में एसआइ गुरदेव ¨सह कमान संभाले हुए थे। ट्रैफिक सिस्टम में और अधिक सुधार के लिए अब तीन जोन बना दिए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गौरव को आउटर ट्रैफिक का इंचार्ज बनाया गया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र को सिविल लाइन, पीजीआइएमएस थाना, अर्बन एस्टेट और शिवाजी कालोनी थाना क्षेत्र के ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एसआइ गुरुदेव को सिटी थाना, पुरानी सब्जी मंडी थाना और आर्य नगर थाना क्षेत्र का ट्रैफिक सिस्टम देखना होगा। एसपी का मानना है कि तीन जोन बनने के बाद ट्रैफिक सिस्टम में काफी सुधार होगा और एरिया छोटा होने के कारण अधिकारी भी उस पर गंभीरता से काम करेंगे। सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैफिक सिस्टम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। --अभी तक ट्रैफिक के दो जोन थे, लेकिन अब इनकी संख्या तीन कर दी गई है। तीनों के अलग-अलग इंचार्ज नियुक्त कर दिए गए हैं।

- जश्नदीप ¨सह रंधावा, एसपी रोहतक

chat bot
आपका साथी