राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति आज मनाएगी अपना तीसरा स्थापना दिवस

रोहतक : राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति अपना तीसरा स्थापना दिवस समारोह 11 दिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 08:46 PM (IST)
राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति आज मनाएगी अपना तीसरा स्थापना दिवस
राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति आज मनाएगी अपना तीसरा स्थापना दिवस

जागरण संवाददाता, रोहतक :

राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति अपना तीसरा स्थापना दिवस समारोह 11 दिसंबर को मनाएगी। यह स्थापना दिवस समारोह हिसार रोड स्थित अठगामा भवन किया जाएगा। यह बात समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुनील पावरिया ने दी। वह सोमवार को भिवानी रोड पर समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र नायडू और जिला अध्यक्ष शत्रु जीत राणा भी मौजूद थे।

पावरिया ने बताया कि इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जाट समाज के इतिहास के बारे में रागनी के माध्यम बताया जाएगा। इस समारोह मे कई जाने-माने कलाकार आएंगे। साथ ही सभी खाप प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में सभी गणमान्य समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के ताने-बाने को कुछ स्वार्थी लोगों ने खराब करने का काम किया है। इस मुद्दे पर भी मंथन किया जाएगा और आपसी भाईचारा मजबूत किया जाएगा। इस समारोह के लिए प्रशासन से भी मंजूरी ले ली गई है। समाज में आए दिन ऐसी घटनाएं घट रही है। जिससे समाज का भाईचारा दिन पर दिन खराब होने की ज्यादा उम्मीद है। अभी कुछ दिन पहले शहर में पोस्टर लगाए गए। जोकि किसी घटिया मानसिकता को दर्शाते हैं। बैठक में राजेश डागर, मुकेश डागर, मनोज खांडसा, मुकेश चौधरी, धर्मेंद्र, जीता सरपंच हरिकेश धनखड़, सरजीत बावल, नितिन सहरावत, कुलबीर ग्रेवाल, अनिल ओला, एडवोकेट इंद्रजीत, कृष्ण फोगाट, जगबीर चाहर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी