बर्खास्त पीटीआइ को महम चौबीसी पंचायत ने दिया समर्थन

नौकरी से अपदस्थ 1983 पीटीआइ का धरना शुक्रवार 12वें दिन भी लघु सचिवालय के बाहर जारी रहा। पीटीआइ के आंदोलन को महम चौबीसी पंचायत ने समर्थन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:01 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 08:01 AM (IST)
बर्खास्त पीटीआइ को महम चौबीसी पंचायत ने दिया समर्थन
बर्खास्त पीटीआइ को महम चौबीसी पंचायत ने दिया समर्थन

जासं, रोहतक : नौकरी से अपदस्थ 1983 पीटीआइ का धरना शुक्रवार 12वें दिन भी लघु सचिवालय के बाहर जारी रहा। शुक्रवार को चार पीटीआइ सुमन, बबीता, सुनील हुड्डा व सुरेंद्र शर्मा अनशन पर बैठे। धरने पर बैठे पीटीआइ के आंदोलन को महम चौबीसी पंचायत ने समर्थन दिया है। पीटीआइ संघर्ष कमेटी के प्रधान संदीप किशनपुरिया व प्रवक्ता महाबीर सिंह सैनी बताया की समर्थन देने वालों में सतबीर सिंह उपाध्यक्ष हरियाणा सीआइटीयू ने कहा कि पीटीआइ को सरकार दोबारा नौकरी पर रखे। समर्थन देने पहुंची चौबीसी सर्व खाप पंचायत महम के प्रधान महाबीर सिंह ने साथियों बलवंत आर्य, बलवंत नरवाल, रामफल राठी महासचिव, रामकुमार कार्यवाहक प्रधान लाखन माजरा तपा ने अपने महम चौबीसी की ओर से अपना समर्थन दिया। इनके अलावा संजय देशवाल कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय देशवाल खाप की ओर से अपना समर्थन पत्र सौंपा गया। जोगेंद्र करोथा, सदस्य केंद्रीय कमेटी सर्व कर्मचारी संघ, कामरेड राम किशन प्रदेश उपाध्यक्ष रिटायर्ड कर्मचारी संघ, रमेश चंद गहलावत, मंजीत दिशा छात्र संगठन (एमडीयू) उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी