::::अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लाखनमाजरा में पंचायत ने लिया अहम फैसला:::: अपराधी की जमानत लेने पर होगा एक लाख जुर्माना व परिवार का सामाजिक बहिष्कार

गैंगवार व आपसी रंजिश को खत्म करने तथा अपराध पर अंकुश लगाने को लाखनमाजरा की पंचायत ने अहम निर्णय लिया है। फैसले में आरोपित की जमानत लेने पर उसके परिवार का बहिष्कार करने सहित जुर्माने का प्रविधान रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:16 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:16 AM (IST)
::::अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लाखनमाजरा में पंचायत ने लिया अहम फैसला::::  अपराधी की जमानत लेने पर होगा एक लाख जुर्माना व परिवार का सामाजिक बहिष्कार
::::अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लाखनमाजरा में पंचायत ने लिया अहम फैसला:::: अपराधी की जमानत लेने पर होगा एक लाख जुर्माना व परिवार का सामाजिक बहिष्कार

संवाद सहयोगी, लाखनमाजरा : गैंगवार व आपसी रंजिश को खत्म करने तथा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर मंगलवार को लाखनमाजरा गांव में ग्रामीणों की पंचायत हुई। इस पंचायत में ग्रामीणों ने अपने-अपने सुझाव रखे। आखिर में फैसला लिया गया है कि गांव में किसी भी अपराधी की जमानत कोई भी ग्रामीण नहीं लेगा। अगर कोई जमानत लेगा तो उस पर एक लाख रुपए जुर्माना और परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

गांव लाखनमाजरा की ऊंची चौपाल में मंगलवार दोपहर हुई पंचायत की अध्यक्षता बुजुर्ग महेंद्र ने की। गांव के प्रबुद्ध लोगों ने गांव में लगातार बढ़ रही रंजिश व गैंगवार को रोकने के लिए अपने-अपने विचार रखे। आपसी रंजिश के अलावा नशाखोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर भी चर्चा की। विगत दिनों पूर्व सरपंच जगपाल उर्फ कुल्फी पहलवान के साथ हुए झगड़े व लगातार मिल रही धमकियों के अलावा ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखी। पंचायत में एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया, जो आपराधिक घटनाओं को ग्राम स्तर पर उठाएगी। इस बैठक में लाखनमाजरा के अलावा खरेंटी, चांदी व आसपास के अन्य गांवों से भी ग्रामीण पहुंचे और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह पंचायत बुलाकर निर्णय लेने की सराहना की। पंचायत के बाद ग्रामीण लाखनमाजरा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मिलकर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के मांग उठाई। इसके अलावा अवैध शराब की बिक्री पर भी अंकुश लगाने की मांग की। सरपंच को भी इस पंचायत में बुलाया गया था, लेकिन उनका कार्यकाल खत्म होने के कारण रिकार्ड सौंपने का हवाला उन्होंने ग्रामीणों को दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच कुल्फी पहलवान, जगबीर पहलवान, बलबीर राठी, सदाराम पंडित, धर्मपाल जांगड़ा, जगन्न दहिया, जयपाल, दिलबाग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी