सौ मीटर दौड़ में ज्योति ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, सांपला : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय महि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 07:28 PM (IST)
सौ मीटर दौड़ में ज्योति ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
सौ मीटर दौड़ में ज्योति ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

जागरण संवाददाता, सांपला : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा रानी की अध्यक्षता और देखरेख में किया गया। इस प्रतियोगिता में ब्लाक के गांव से महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में मटका रेस, साइकिल रेस, आलू रेस, सौ मीटर दौड़, तीन सौ और चार सौ मीटर दौड़ करवाई गई। इस दौरान सौ मीटर दौड़ में ज्योति ने सबसे ज्यादा तेज दौड़ लगाकर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर गांधरा की प्रवीन और तीसरे स्थान पर चुलियाना की अनिता रही। वहीं प्रतियोगिता की तीन सौ मीटर दौड़ में ईस्माइला की नीतिका प्रथम, पाकस्मा की सीमा द्वितीय और भैंसरू कलां की र्किति तृतीय स्थान पर रही। साईकिल रेस में समचाना की सोनिया विजयी रही। दूसरे स्थान पर नौनंद की ¨रकू, तीसरे स्थान पर अटायल की प्रीति रही। मटका रेस में सांपला की कविता ने सबसे तेज दौड़ लगाकर प्रथम रही। वहीं खेड़ी की सुमन दूसरे और गांधरा की अनिता तीसरे स्थान पर रही। आलू रेस में भैंसरू खुर्द की मंजू ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सीडीपीओ सुषमा रानी ने प्रशस्ती पत्र, मेडल और नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। विजेताओं को 2100 रुपये, उप विजेता को 1100 रुपये का नकद इनाम दिया गया। इसके साथ ही तीसरे स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी को 750 रुपये का नकद ईनाम दिया गया। सुषमा रानी ने कहा कि महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत ही जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर विजेता प्रतिभागी अब जिला स्तर पर भाग लेंगी। इस मौके पर ईस्माइला सरंपच संतोष, सुरपवाइजर सरोज, राजबाला, सरीता, सुनीता, राकेश दलाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी