पुलिसकर्मी बनकर सर्राफ के कारीगर से ठगे पांच लाख के जेवरात

- घटना के बाद दुकानदारों ने जताया विरोध सिटी थाने में दी शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 08:49 PM (IST)
पुलिसकर्मी बनकर सर्राफ के कारीगर से ठगे पांच लाख के जेवरात
पुलिसकर्मी बनकर सर्राफ के कारीगर से ठगे पांच लाख के जेवरात

जागरण संवाददाता, रोहतक : रेलवे रोड पर सर्राफ के कारीगर के साथ धोखाधड़ी कर करीब पांच लाख रुपये के जेवरात ठग लिए गए। वारदात को दो ठगों ने अंजाम दिया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सिटी थाना पुलिस और जीआरपी के बीच सीमा विवाद को लेकर असमंजस बना रहा, जिसे लेकर दुकानदारों ने विरोध भी जताया। आखिर में सिटी थाने में शिकायत दी गई।

रेलवे रोड पर अमित वर्मा की एनआर ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वीरवार दोपहर के समय उनका कारीगर सौरभ सांपला से थैले में जेवरात लेकर आ रहा था, जिनकी फिनिशिग होनी थी। मंडी चौक के नजदीक पहुंचते ही सौरभ को दो युवकों ने रोक लिया। जिन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के पास डीएसपी साहब खड़े हैं, वह बुला रहे हैं। वह सौरभ को अपने साथ ले गए। वहां पर पुलिसकर्मी बनकर कहा कि थैले में जो माल है वह असली है या नकली, इसकी जांच कराओ। उन्होंने कारीगर का मोबाइल और थैला ले लिया। थोड़ी देर बाद थैला वापस दे दिया। जब कारीगर वहां से वापस आया तो थैले से जेवरात गायब थे। इसके बाद उसने मालिक को जानकारी दी। पता चलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की यह मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है। इसे लेकर दुकानदारों ने काफी हंगामा भी किया। थाना पुलिस नहीं उठाया फोन : वर्मा

सर्राफ अमित वर्मा ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद उन्होंने सिटी थाना पुलिस को फोन लिया, लेकिन काल रिसीव नहीं की गई। इसके बाद डायल-112 पर सूचना दी। डायल-112 ने मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस को जानकारी दी, तब जाकर थाना पुलिस वहां पहुंची। यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आरोपित पकड़े जा सकते थे।

chat bot
आपका साथी