तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौत

संवाद सहयोगी, महम : भिवानी रोड पर ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार दो युवकों को तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक की शिनाख्त करा दी, जबकि दूसरे के बारे में देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका। आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:17 PM (IST)
तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौत
तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौत

संवाद सहयोगी, महम : भिवानी रोड पर ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार दो युवकों को तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक युवक की शिनाख्त करा दी, जबकि दूसरे के बारे में देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका। आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

हादसा मंगलवार दोपहर के समय हुआ। भिवानी रोड पर ओवरब्रिज के नीचे दो युवक बाइक पर सवार होकर चौराहा पार कर रहे थे। इसी बीच तेज स्पीड से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और काफी दूर तक ट्रक में घिसटते हुए भी चले गए। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों को सड़क के बीच से हटाकर आवागमन सुचारू कराया। मृतकों की तलाशी लेने पर एक की जेब से ड्राइ¨वग लाइसेंस मिला। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त 25 वर्षीय हिसार के डाबड़ा गांव निवासी सुनील पुत्र बलवान के रूप में हुई। जबकि दूसरे युवक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। महम पुलिस ने हिसार पुलिस को फोन पर हादसे की जानकारी दी। देर शाम तक मृतकों के परिजन नहीं पहुंचे थे। उधर, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक में भरा था रंगाई-पुताई का सामान

जिस ट्रक ने दोनों युवकों को कुचला है उसमें रंगाई-पुताई का सामान भरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी स्पीड में था। इसीलिए वह ब्रेक नहीं लगा सका और हादसा हो सका। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी