हरियाणा प्रावेट स्कूल संघ 18 अगस्त को राज्य स्तरीय बैठक में लेगा ऐतिहासिक फैसला

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ 18 अगस्त को झज्जर रोड स्थित बचपन स्कू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 08:07 PM (IST)
हरियाणा प्रावेट स्कूल संघ 18 अगस्त को राज्य स्तरीय बैठक में लेगा ऐतिहासिक फैसला
हरियाणा प्रावेट स्कूल संघ 18 अगस्त को राज्य स्तरीय बैठक में लेगा ऐतिहासिक फैसला

जागरण संवाददाता, रोहतक :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ 18 अगस्त को झज्जर रोड स्थित बचपन स्कूल में राज्य स्तरीय बैठक कर आगामी रणनीति तय करेगा। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविन्द्र नान्दल करेंगे जबकि मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू होंगे।

रवींद्र नांदल ने बताया कि भाजपा पार्टी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अस्थाई निजी स्कूलों को स्थाई मान्यता प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं नियमों के सरलीकरण का आश्वासन भी दिया था। लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद भाजपा सरकार निजी स्कूलों संचालकों से किए वादे को भूल गई। अब न तो मंत्री और न मुख्यमंत्री संघ की बात सुनने को तैयार है। प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों में इसको लेकर खासा रोष है। अदालत की आड़ लेकर सरकार प्ले स्कूलों को बंद कर रही है। लेकिन संघ सरकार के मंशा को पूरा नहीं होने देंगे। नांदल ने सरकार को चेताते हुए कहा कि या तो सरकार 18 अगस्त तक 10 अप्रैल, 2007 से पहले के 3200 अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को तुरन्त स्थाई मान्यता दें। नांदल ने बताया कि देवेन्द्र वशिष्ठ, अशोक कुमार, अनिल कुंडू, नन्दा रेहानी, मीनू गिरधर, ऋषिराज, मुकेश शर्मा, सरोज मलिक, रमेश गुप्ता, डा. रवि गुगनानी, अंशुल पठानिया, अंशुल नरवाल, सुरेन्द्र हुड्डा, अनुराग ¨सघल, सपना धवन, जयवीर बूरा, सुरेन्द्र फौगाट, प्रदीप धीमान, सुरजीत ¨सह आदि पदाधिकारियों की बैठक को लेकर विशेष जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी