गला घोंटकर की गई थी गारमेंटस व्यापारी की हत्या

- मंगलवार शाम भालौठ माइनर में पड़ा मिला था 62 वर्षीय रमेश पुनियानी का शव - पोस्टमार्टम रि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:07 AM (IST)
गला घोंटकर की गई थी गारमेंटस व्यापारी की हत्या
गला घोंटकर की गई थी गारमेंटस व्यापारी की हत्या

- मंगलवार शाम भालौठ माइनर में पड़ा मिला था 62 वर्षीय रमेश पुनियानी का शव

- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, गला घोंटने के बाद सिर में भारी चीज से किया गया था वार

-----------

जागरण संवाददाता, रोहतक : दो दिन से लापता गारमेंट्स व्यापारी रमेश पुनियानी(62) की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार व्यापारी की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं सिर पर मिले चोट के निशान और गर्दन की टूटी हड्डी किसी भारी वस्तु से वार करने की ओर भी इशारा कर रही है। बुधवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में व्यापारी का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि अभी तक व्यापारी की स्कूटी का पता नहीं चल पाया है।

किलो रोड मार्केट के पूर्व प्रधान रमेश पुनियानी का शव मंगलवार शाम भालौठ माइनर में मिला था। वह रविवार सुबह अपने किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे। बेटे दीपक के अनुसार मृतक के पास सोने की छह अंगूठियां, चेन, एक कड़ा और 80 हजार रुपये थे। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों व ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है, जिनको मृतक ने धनराशि उधार दी गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस एक महिला से भी पूछताछ कर रही है। पैसे केलेनदेन के कारण तो नहीं की गई हत्या

संभावना है कि रमेश की हत्या रुपयों के लेनदेन में हुई है। परिजनों के अनुसार रमेश ने कई लोगों को रुपये उधार दे रखे थे, जबकि कमेटी भी डाली गई हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि उधार रुपये लेने वाले किसी व्यक्ति ने तो हत्या नहीं की है। वर्जन --

व्यापारी हत्याकांड के मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

नरेश कुमार, थाना प्रभारी पुलिस लाइन।

chat bot
आपका साथी