चुनाव पाठशाला क्लब का होगा गठन

जागरण संवाददाता, रोहतक : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को चुनाव प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 07:18 PM (IST)
चुनाव पाठशाला क्लब का होगा गठन
चुनाव पाठशाला क्लब का होगा गठन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट व वोट का महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए जिला के सभी स्कूलों व कालेजों में इलैक्ट्रोल लिटरेसी क्लब का गठन किया जाना है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर भी चुनाव पाठशाला क्लब का गठन किया जाएगा। इनके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित थीम सुलभ चुनाव को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम पर विशेष फोकस रखें। ताकि नए मतदाताओं को वोट की महत्ता, गर्व तथा वोट के लिए तत्पर रहने हेतू जागरूक किया जा सकें। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों के नोडल ऑफिसर भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी