गैस रिफी¨लग के दौरान लीक से आठ सिलेंडर फटे, तीन दुकानें जलीं तो सात में भारी नुकसान

पुराने बस स्टैंड के नजदीक गैस रिफि¨लग करते समय एक के बाद एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 02:04 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 02:04 PM (IST)
गैस रिफी¨लग के दौरान लीक से आठ सिलेंडर फटे, तीन दुकानें जलीं तो सात में भारी नुकसान
गैस रिफी¨लग के दौरान लीक से आठ सिलेंडर फटे, तीन दुकानें जलीं तो सात में भारी नुकसान

जागरण संवाददाता, रोहतक : पुराने बस स्टैंड के नजदीक गैस रिफि¨लग करते समय एक के बाद एक छोटे-बड़े आठ सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने से इलेक्ट्रोनिक्स और बाइक मिस्त्री समेत तीन दुकानें जलकर राख हो गई, जबकि सिलेंडर के टुकड़े करीब सात अन्य दुकानों में भी जा गिरे, जिससे वहां पर भी बड़ा नुकसान हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में आसपास के लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आरोपित दुकानदार मौके से फरार हो गया।

कच्चा बेरी रोड पर पुराने बस स्टैंड के नजदीक सुभाष धींगड़ा की दुकान है, जिसे प्रेम नगर के रहने वाले नरेश कुमार ने किराए पर ले रखा है और वहां पर गैस-चूल्हे का काम करता है। इसके साथ वह बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस रिफि¨लग भी करता है। शनिवार शाम करीब पांच बजे बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रिफि¨लग की जा रही थी। इसी दौरान सिलेंडर में लीक हो गया और उसने आग पकड़ ली। आग लगते ही दुकानदार भागकर बाहर आ गए। इस पर कुछ ही देर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनते ही वहां पर भगदड़ मच गई। इसके बाद दुकान में रखे एक के बाद एक छोटे-बड़े आठ सिलेंडर सिलसिलेवार फटते रहे। सिलेंडर फटते ही दुकान में आग लग गई, जो पास की ही इलेक्ट्रोनिक्स और बाइक रिपेय¨रग की दुकान में भी पहुंच गई। तीनों दुकानें पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। यहीं नहीं दुकान की पहली मंजिल पर मकान के बाहर लगा एसी भी जलकर राख हो गया। लोगों को डर था कि कहीं दुकान में और सिलेंडर न रखे हो, इसकी वजह से कोई भी व्यक्ति दुकानों के आसपास तक नहीं गया और सभी अपनी-अपनी दुकानों से निकलकर इधर-उधर भाग गए। सिलेंडर के टुकड़े भी आसपास की करीब सात दुकानें में जा गिरे, जिस कारण उनमें भी भारी नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिटी थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। दुकानदारों ने गैस रिफि¨लग करने वाले के खिलाफ सिटी थाने में शिकायत दी है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति सिलेंडर की चपेट में नहीं आया। सिलेंडर फटने से यह दुकानें आयी चपेट में

- सोनू उर्फ नरेश की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में आग लग गई। इस कारण दुकान में नकदी और सामान जलकर राख हो गया।

- सोनी की बाइक रिपेय¨रग की दुकान में आग लगने के कारण वहां पर खड़ी प्लेटिना बाइक जलकर राख हो गई। इसके अलावा सामान भी जल गया।

- वहीं गैस रिफि¨लग करने वाले की दुकान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

- दुकान की पहली मंजिल पर तनु का मकान है। इस मकान के बाहर लगा एसी भी आग की चपेट में आ गया।

- अनु कंफेक्शनरी में भी नुकसान हुआ है।

- गैस रिफी¨लग की दुकान के बाहर फड़ी लगाने वाले रामप्रसाद को भी नुकसान हो गया।

- सनी की मोबाइल की दुकान को भी नुकसान हो गया।

- बाबा गारमेंट्स को नुकसान हुआ है।

- सिलेंडर के टुकड़े लगने के कारण संजय और रमेश की दुकान में भी नुकसान हो गया। अवैध तरीके से हो रही थी गैस रिफि¨लग, कई बार हो चुकी थी शिकायत

आबादी के बीच गैस रिफी¨लग को लेकर आसपास के लोग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके थे। लोगों का कहना था कि आबादी के बीच गैस रिफी¨लग होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए दुकान यहां से हटाई जाए या फिर रिफि¨लग बंद की जाए। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कभी भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसी कारण यह हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी बोले, लगातार धमाकों से दहल उठा था इलाका

- दुकानदार संजय का कहना है कि जिस समय सिलेंडर फटा वह अपनी दुकान में बैठा था। इसी बीच एक के बाद एक लगातार कई धमाके हुए। कुछ पल के लिए यह ही समझ नहीं पाया कि आखिर हुआ क्या है। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

- दुकानदार सोनू का कहना है कि सबसे पहले एक विस्फोट सुनाई दिया। इसके बाद अचानक कई विस्फोट हुए। कुछ देर के लिए लगा कि मानों कोई भीषण आपदा आ गई हो। ऐसा नजारा जीवन में कभी नहीं देखा। लोग इधर-उधर भाग रहे थे और एक के बाद एक विस्फोट हो रहे थे।

- सनी का कहना है कि वह दुकान पर था, तभी बाहर से शोर सुनाई दिया कि आग लगी गई। बाहर निकलकर आया ही था कि अचानक तेज धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया। इन स्थानों पर भी हो रही गैस रिफि¨लग

गैस रिफी¨लग को रोकना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी है, लेकिन विभाग की तरफ से कभी भी बड़े स्तर पर अभियान नहीं चलाया गया। इसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं। शहर के गांधी कैंप, बजरंग भवन फाटक, कच्चा बेरी रोड, झज्जर रोड और हिसार रोड पर भी कई स्थानों पर गैस रिफी¨लग का काम होता है। अब देखना यह है कि इस घटना के बाद विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं। अवैध तरीके से गैस रिफी¨लग पर हो सकती है तीन साल की सजा

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सुरेंद्र सैनी का कहना है कि अवैध तरीके से गैस रिफी¨लग करना कानूनन अपराध है। ऐसे करने वाले के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाता है। साथ ही सिलेंडर जब्त कर लिए जाते हैं। आरोपित को तीन साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। जुर्माना कोर्ट पर निर्भर करता है वह कितना किया जाए। दुकान में छोटे और बड़े कई सिलेंडर फटे हैं, जिसमें तीन दुकानों में आग लगी है और कई अन्य में मामूली नुकसान हुआ है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अवैध तरीके से गैस रिफि¨लग की जा रही थी। दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- जगबीर ¨सह, थाना प्रभारी सिटी

बड़े सिलेंडर से छोटे में गैस रिफि¨लग करना पूरी तरह से अवैध है। विभाग की तरफ से समय-समय पर चे¨कग की जाती है। दुकान के अंदर कहीं चोरी-छिपे होती है तो उसका भी पता कराया जा रहा है। इस मामले में भी जाकर मौका मुआयना किया जाएगा। दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।

- सुरेंद्र सैनी, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक रोहतक।

chat bot
आपका साथी