सरकार की हठधर्मिता के चलते रोडवेज कर्मचारियों में रोष, आंदोलन की चेतावनी

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोडवेज कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:24 PM (IST)
सरकार की हठधर्मिता के चलते रोडवेज कर्मचारियों में रोष, आंदोलन की चेतावनी
सरकार की हठधर्मिता के चलते रोडवेज कर्मचारियों में रोष, आंदोलन की चेतावनी

जागरण संवाददाता, रोहतक :

रोडवेज कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश सरकार द्वारा हठधर्मिता की ¨नदा की। साथ ही चेताया कि अगर सरकार ने प्रति किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को हायर करने के फैसले को वापिस और 190 बसों को जो ठेके पर लेने का प्रयास किया जा रहा है, उसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। तालमेल कमेटी द्वारा विभाग को बचाने के लिए दोबारा से आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक डिपो प्रधान जोगेन्द्र बल्हारा की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन सचिव उमेद घणघस ने किया। जोगेन्द्र बल्हारा ने कहा कि पूरे शहर में अवैध वाहनों की भरमार है, जिससे रोडवेज विभाग को महीने में करोड़ों रुपये का घाटा पहुंचता है। इस बारे जल्द ही यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल डिपो महाप्रबंधक व आरटीओ से मुलाकात करेगा और इन अवैध वाहनों पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। यदि इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने व्यापक एकता का परिचय देते हुए 18 दिन हड़ताल की, लेकिन अब भी सरकार की हठधर्मिता जारी है और इसी के परिणामस्वरूप सरकार 190 बसे किलोमीटर स्कीम के तहत ठेके पर लेने का प्रयास कर रही है, जिससे रोडवेज कर्मचारी किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। बैठक में युद्धवीर दांगी, दीपक बल्हारा, मनीष पोलंगी, सुरेन्द्र बैनिवाल, रणबीर खरकडा, रामधारी, हवा ¨सह, रामेहर, रमेश, हरिकिशन, सुनील, संजय, जसमेर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी