रंजिश के चलते दिया की थी साधु की हत्या

- जून माह में मंदिर में रहने वाले बाबा की कर दी थी पीट-पीटकर हत्या - सांपला पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर किया हत्याकांड का खुलासा - करीब तीन माह पहले एक आरोपित के साथ हो गया था बाबा का झगड़ा जागरण संवाददाता रोहतक पाकस्मा गांव में पिछले माह में हुए बाबा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते बाबा की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 01:55 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:36 AM (IST)
रंजिश के चलते दिया की थी साधु की हत्या
रंजिश के चलते दिया की थी साधु की हत्या

जागरण संवाददाता, रोहतक : पाकस्मा गांव में पिछले माह में हुए बाबा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते साधु बाबा की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डीएसपी सांपला नरेंद्र कादियान ने बताया कि 16 जून की रात पाकस्मा गांव निवासी काली माता के मंदिर में रहने वाले बाबा सतबीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जो सुबह के समय घायल अवस्था में मिला था। उपचार के दौरान पीजीआइ में दम तोड़ दिया था। मृतक के भाई रणबीर की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि सतबीर कई साल से गांव में ही काली माता मंदिर में रहता था। जांच पड़ताल के बाद उप निरीक्षक कर्मबीर ने गांव के ही प्रेम सिंह और सोमेश उर्फ बिटू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि प्रेम सिंह का करीब ढाई माह पहले सतबीर के साथ झगड़ा हो गया था। इसमें सतबीर ने प्रेम सिंह के सिर पर चोट मार दी थी। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। उसी रंजिश के चलते प्रेम सिंह ने अपने साथी सोमेश के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपितों ने पहले उसे बातों में उलझाया और फिर उसे चोट मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपित सोमेश पहले भी हत्या के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

chat bot
आपका साथी