जिला बार एसोसिएशन में पांच अप्रैल को होगी चौधर की जंग

जागरण संवाददाता रोहतक जिला बार एसोसिएशन में एक बार फिर से चुनावी मैदान तैयार हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:11 PM (IST)
जिला बार एसोसिएशन में पांच अप्रैल को होगी चौधर की जंग
जिला बार एसोसिएशन में पांच अप्रैल को होगी चौधर की जंग

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिला बार एसोसिएशन में एक बार फिर से चुनावी मैदान तैयार हो गया है। प्रधान समेत अन्य पदों के लिए पांच अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। वर्तमान प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो छठी बार चुनावी मैदान उतरने को बेताब है तो वहीं अधिवक्ता संजीव बतरा ने भी प्रधान पद के लिए ताल ठोक दी है। खास बात यह है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार एसोसिएशन में करीब 300 नए सदस्य जोड़े गए हैं। ऐसे में इस बार वोटरों की संख्या बढ़कर ढाई हजार तक पहुंच सकती है।

दरअसल, जिला बार एसोसिएशन का कार्यकाल एक साल का होता है। शेड्यूल के अनुसार, बार एसोसिएशन का चुनाव पांच अप्रैल को होना तय है। चुनाव को लेकर संभावित दावेदारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक-दो दिन में पंजाब-हरियाणा बार कौंसिल की तरफ से मतदाता सूची भी जारी कर दी जाएगी। इसके बाद चुनाव अधिकारी का नाम तय करने के लिए बैठक बुलाई जाएगी। पिछले साल एसोसिएशन में करीब 2100 मतदाता थे, लेकिन इस बार करीब 300 सदस्य नए जोड़े गए हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए अभी से हथकंडे शुरू हो गए हैं। संभावित दावेदार विकास कार्यों के दावे ठोक रहे हैं तो उनका विपक्ष विवाद गिनाने पर जुटा है। पिछले एक साल में होने वाले विवादों पर नजर डालें तो बार एसोसिएशन के सचिव पुनीत पुनिया का आरोप है कि उन्हें एक साल बाद भी रिकार्ड नहीं दिया गया। क्योंकि वर्तमान के पदाधिकारियों ने रिकार्ड में फेरबदल कर रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी कहे जाने वाले प्रधान लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो छठी बार चुनावी मैदान में है। इससे पहले वह पांच बार प्रधान रह चुके हैं। इसके अलावा अभी तक प्रधान पद के लिए अधिवक्ता संजीव बतरा का नाम सामने आया है। अब देखना यह है कि इनके अलावा प्रधान पद के लिए कौन-कौन मैदान में आता है। राजनीति में रोहतक बार एसोसिएशन का अहम स्थान

रोहतक बार एसोसिएशन का राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा के पूर्व सांसद शादीलाल बतरा, पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व विधायक संत कुमार समेत यहां से कई अन्य दिग्गज वकालत कर चुके हैं, जिनका राजनीति में अपना अलग ही रूतबा है। पांच अप्रैल को बार का चुनाव होना है और उसी दिन मतगणना की जाएगी। मतदाता सूची फाइनल होते ही एक-दो दिन के अंदर चुनाव अधिकारी को नियुक्त कर दिया जाएगा।

- लोकेंद्र फौगाट उर्फ जोजो, प्रधान जिला बार एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी