सेल्फी विद प्लांट मुहिम से पौधारोपण के प्रति नागरिकों को करेंगे जागरूक

एलपीएस बोसार्ड की ओर से चलाई जा रही पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत दिल्ली बाइपास स्थित कंपनी के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:46 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:46 AM (IST)
सेल्फी विद प्लांट मुहिम से पौधारोपण के प्रति नागरिकों को करेंगे जागरूक
सेल्फी विद प्लांट मुहिम से पौधारोपण के प्रति नागरिकों को करेंगे जागरूक

जागरण संवाददाता, रोहतक : एलपीएस बोसार्ड की ओर से चलाई जा रही पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत दिल्ली बाइपास स्थित कंपनी के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। रोटरी क्लब ऑफ इंडिया, बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर व नगर निगम रोहतक के तत्वाधान में मुहिम चलाई जा रही है। कंपनी के स्टाफ को 518 पौधे भेंट किए गए। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पौधारोपण में प्रयोग किए गए सभी औजारों को सैनिटाइज किया गया।

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। स्टाफ सदस्यों ने चंपा, चमेली, हमेलिया, हार श्रृंगार, टिकोमा, मधुकामनी, अमरूद, जटरूपा, रात रानी आदि फलदार व औषधीय गुणों के पौधों को लगाया। पौधारोपण के प्रति जारूकता के लिए सेल्फी विद प्लांट मुहिम भी शुरू की गई। मेहमानों को गमला देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय बंसल, समाजसेवी राजेश जैन, विजय जैन, राजेश कपूर, विजय तनेजा, अमित जैन, राहुल जैन, संजीव वधवा, डा. डीके दीवान, हनीष, सन्नी निझावन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी